महारैली की सफलता को डुमरांव में राजद के दिग्गज नेंताआंें हुई समीक्षात्मक बैठक..
बक्सर/बीपी। पटना में आगामी तीन मार्च को आयोजित होने वाले महागठबंधन के जन विश्वास महारैली को सफल बनाए जाने को लेकर बक्सर जिले में महागठबंधन से जुड़े राजनीतिक दल के नेता व कार्यकर्ता जुटे हुए है। इसी क्रम में डुमरांव नगर के शहीद पार्क के पास एक निजी स्कूल के प्रांगण में राजद कार्यकर्ताओं की एक म बैठक हुई।
राजद के प्रदेश महासचिव मेहंदी हसन की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस मौके पर जन विश्वास महारैली की सफलता को लेकर प्रचार प्रसार अभियान में तेजी लाने, एनडीए के 17 साल बनाम राजद के 17 महीना की उपलब्धियों से सामान्य लोगों को अवगत कराए जाने, गांव से शहर तक जन जागरण अभियान चलाए जाने, नुक्कड़ सभा आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
महारैली में भाग लेने को पटना चलने वाले महागठबंधन के कार्यकर्ताआंें व सर्मथकों से डुमरांव रेलवे स्टेशन पर अपराह् चार बजे पहुंचने को अपील की गई। साथ रैली को लेकर तीन मार्च को दोपहर से रात तक डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास विभिन्न रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया।
महारैली में भाग लेने वाले राजद कार्यकर्ताआंें का नेतृत्व करने की जिम्मंेवारी डुमरांव विधान सभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी रह चुके सुनील कुमार उर्फ पप्पू यादव को सौंपी गई। बैठक में राजद के पूर्व महासचिव रामजी सिंह यादव, वरिष्ठ नेता पप्पू यादव, डा.हरेन्द्र सिंह, अनिल यादव, अशोक कुमार, चंद्रमा सिंह, शहजाद हाशमी, पार्षद पति कृष्णा प्रसाद रावत,
समीर हाशमी मेहाज खां, रंजन रजक, अरविंद कुमार वर्मा एवं जीतेन्द्र यादव आदि मौजूद थे। इधर,महागठबंधन की महारैली की सफलता को लेकर भाकपा माले की जिला इकाई बक्सर द्वारा प्रचार प्रसार अभियान जारी है। चैंगाई प्रखंड के मसर्हिया गांव में भाकपा माले के जिला सचिव नवीन कुमार एवं प्रखंड सचिव धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जन जागरण अभियान चलाई गई।