बक्सर : डी.के.काँलेज मे स्नातक व स्नातकोत्तर के पढा़ई शुरू करो….! आइसा का राज्यव्यापी दो दिवसीय भूख हड़ताल 4 जुलाई से डी.के काँलेज मे शुरू हुआ

बक्सर

Dumraon Dumrao : स्नातक मे फीस वृद्धि वापस लो…..!

विक्रांत : बक्सर जिला सचिव धनजी सुकर ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था लचर है व विभिन्न कॉलेजों की स्थिति जर्जर है ऐसे में इसे ठीक करने के बजाए उसको निजीकरण की ओर धकेल रही है। नई शिक्षा नीति छात्रोंपर थोपा जा हा है।

शिक्षक नियुक्ति प्रशिक्षक या में डोमेसाइल नीति हटाकर सरकार बिहार के युवाओं के साथ नाइंसाफी कर रही है. आइसा सरकार से मांग करता है कि शिक्षक नियुक्ति में डोमेसाइल नीति लागू कर सरकार बहाली जल्द से जल्द करे.जिलाध्यक्ष अनूप ने कहा कि एफ वाई यू पी के लागू होने से 15 गुणा फीस वृद्धि का मामला सामने आया है जो यह समाज के वंचित तबका व दलित पिछड़े समुदाय से आने वाले छात्र- छात्राएं शिक्षा से वंचित हो जाएगा।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आरएसएस भाजपा शिक्षा का भगवाकरण कर रही है जिसमें अलग अलग विषयों के सिलेबस में व्यापक बदलाव कर छात्र समुदाय को अंधविश्वास से जुड़े विषयों को जोड़ रहा है.भूख हड़ताल मे उपस्थित रहे सावन कुमार रंजन कुमार, पवन कुमार, उमेश राय, हरेंद्र यादव, एखलाक जी संटू कुमार गोलू कुमार दिपक सुरज ,भरत कृष्णा कुमार…