बक्सर: स्वीप कार्यक्रम का आयोजन…70 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य तय.. एसीईओ बिहार ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन..

बक्सर

बक्सर/ बीपी। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में नगर भवन, बक्सर में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी बक्सर के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार का कार्यक्रम में स्वागत किया गया।

स्वीप कार्यक्रम के तहत अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, बक्सर द्वारा संयुक्त रूप से जिले का स्वीप Logo का विमोचन किया गया। इसके साथ साथ भोजपुरी में तैयार किया गया एक गीत भी लॉन्च किया गया, जिसका उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक किया जाना है।

स्वीप गतिविधि के तहत हस्ताक्षर कैंपेन की शुरुआत की गई तथा गुब्बारा उड़ाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के द्वारा सभी मतदाताओं को अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि आधी आबादी का योगदान मतदान के लिए अहम व महत्वपूर्ण है।

हम सभी को लोकतंत्र के पुनीत त्योहार में अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए साथ ही अपने समाज के अधिकतर लोगों को भी मतदान के प्रति जागरुक करना चाहिए।जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से अभी जिलावासियों से 01 जून 2024 को मतदान करने के लिए आग्रह किया।

जिला पदाधिकारी, बक्सर द्वारा बताया गया कि बक्सर जिले में स्वीप के तहत एक कैलेंडर जारी कर जिले में प्रतिदिन विभिन्न तरह के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस बार बक्सर लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विशेष प्रयास किया जा रहा है।