Buxar : पूर्व विधायक सह चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष का शव अपराह चार बजे कठार पंहुचेगा

बक्सर

मरहूम पूर्व विधायक डॉ० दाउद अली के पैतृक गांव कठार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के बाद निकलेगा शव यात्रा

Buxar, Vikrant : पूर्व विधायक व बिहार राज्य होमियोपैथिक चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० दाउद अली का शव मुंबई से हवाई मार्ग द्वारा पटना पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव कठार आज अपराह् चार बजे तक पंहुचने की सूचना है. डाक्टर दाउद अली के निधन से शोकाकुल होमियोपैथिक दवा दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर रखी है. चिकित्सकों ने क्लिनिक बंद कर रखा है. कठार में आयोजित होने वाली शोक सभा के बाद पूर्व विधायक का शव यात्रा निकालेगा और शव को दफनाया जाएगा.

इस आशय की जानकारी होमियोपैथिक चिकत्सक संघ के प्रदेश सचिव डॉ० बी.एल. प्रवीण ने देते हुए मृतक के आत्मा की शांति को लेकर कठार मे आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि सभा मे शिरकत करने की आम जनों से अपील की है. दुसरी ओर डुमरांव के पूर्व विधायक सह बिहार विधान सभा में सत्ताधारी दल जनता दल यू के सचेतक रह चुके डॉ० दाउद अली के निधन पर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, जनता दल यू के वरिष्ठ नेता भाई राम बिहारी सिंह, पूर्व मंत्री अजीत चौधरी,

पूर्व मंत्री संतोष निराला, डुमराव विधायक डॉ० अजीत कुमार सिंह,जद यू नेता भरत मिश्रा, प्रदीप शरण, पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह, पूर्व सांसद नागेन्द्र ओझा, डुमरांव अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष शंभू शरण नवीन, भाजपा नेता बलिराम पांडेय, राजद के अखिलेश कुमार, रामजी सिंह यादव, मेंहदी हसन, पत्रकार अरुण कुमार विक्रांत, अशोक कुमार, अनिल ओझा, रणजीत पांडेय, रविशंकर श्रीवास्तव, फोटोग्राफर सुजीत कुमार, मनीष कुमार एवं पत्रकार अमर नाथ केशरी आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है.