बक्सर/ बिफोर प्रिंट। दलित आरक्षण से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलित समाज व सामाजिक संगठनों के आह्वान पर भारत बंद के समर्थन में भाकपा-माले के नेता कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर कर सक्रिय भूमिका निभाई । भाकपा-माले नेताओं ने बंद को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान के अनुसार दलित आरक्षण के बारे में कोई भी संशोधन संसद और राष्ट्रपति के अनुमोदन से ही संभव है । लेकिन क्रीमी लेयर और दलितों के भीतर वंचितों का पता लगाने की जिम्मेवारी सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को दी है ।
इसीलिए हमारी पार्टी सुप्रीम कोर्ट के इस असंवैधानिक फैसले का विरोध करती है । क्रीमी लेयर को चिन्हित करने का सुझाव भी दलित आरक्षण को खत्म करने की भाजपाई साजिश का ही हिस्सा है । दलित आरक्षण का आधार आर्थिक नहीं सामाजिक वंचना है जो ऊंचे पदों पर जाने के बाद भी देखने को मिलता है । देश के सर्वोच्च पद पर आसीन राष्ट्रपति के साथ भी छुआछूत देखने को मिला है । कोटे के भीतर कोटा दलितों में फूट डालने, आपस में लड़वाने और संविधान व लोकतंत्र की रक्षा की खातिर भाजपा के खिलाफ चल रहे उनके एकताबद्ध संघर्ष को कमजोर करने की साजिश है ।
एनडीए दलों के भीतर और देश में व्यापक विरोध के कारण भाजपा का केन्द्रीय मंत्रिमंडल क्रीमी लेयर लागू करने से पीछे हट गया है, लेकिन वह कोटा के भीतर कोटा पर मौन है । यह एक सच्चाई है कि दलित आरक्षण का लाभ समान रूप से सभी दलित जातियों को नहीं मिला है । दलितों का एक हिस्सा आज भी बहुत पिछड़ा हुआ है । माले चाहती है कि इस विसंगति को दूर किया जाए और दलितों के वंचित हिस्से के उत्थान के लिए व्यापक कदम उठाए जाएं । लेकिन दलितों के एक हिस्से को आरक्षण से वंचित करने का बहाना नहीं बनाया जाना चाहिए । दलितों के अतिवंचित हिस्से की पहचान सामाजिक – आर्थिक सर्वे के बाद ही संभव है ।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भी जातियों की सामाजिक – आर्थिक गणना की जरूरत सामने आती है । दलितों के सबसे वंचित हिस्से को न्याय दिलाने के नाम पर आरक्षण के संवैधानिक आधार को कमजोर करना मंजूर नही है । जिले के डुमरांव, ब्रह्मपुर, बक्सर एवं धनसोई में माले कार्यकर्ताओं ने बंद में भूमिका निभाई और सड़कों पर प्रदर्शन किया।
प्रखंड सचिव कन्हैया पासवान, खेमस जिला सचिव नारायण दास, बक्सर प्रखंड सचिव नीरज कुमार, मनरूप पासवान, कन्हैया राम ने संबोधित किया । स्टैंडिंग के नेता संजय शर्मा, ललन प्रसाद, ऐपवा नेत्री रेखा देवी, नगर सचिव कृष्णा राम,माले के वरिष्ठ नेता श्रीभगवान राम, छविनाथ पासवान सहित सैकड़ों नेताओं कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से बंद को सफल कराने में सहयोग किया । नेता बाबूलाल राम , इंकलाबी नौजवान सभा के प्रभात एवं शैलेन्द्र पासवान ने प्रदर्शन व सड़क जाम का नेतृत्व किया। सड़क जाम के दौरान वाहनों का आवागमन बाधित रहा.