बक्सर: शांतिपूर्ण माहौल में लोक सभा का निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना लक्ष्य- जिलाधिकारी

बक्सर

बक्सर, विक्रांत : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर मनीष कुमार ने डीडीसी, डीटीओ, एसडीओ व डीएसपी संग डुमरांव एवं ब्रह्मपुर विधान सभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा डिस्पैच सेंटर पर वाहनों की पार्किंग, कमरों की स्थिति, मतदान सामग्री रखने का स्थान, मतदान कर्मियों को पेयजल की सुविधा एवं ब्रीफिंग स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

सहायक निर्वाची पदाधिकारी को डिस्पैच सेक्टर पर प्रतिनियुक्ति कर्मियों के प्रशिक्षण सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिया गया। प्रतिनियुक्ति कर्मियों को निर्देश दिया गया कि डिस्पैच सेंटर पर सभी टेबल की नंबरिंग करते हुए साईनेज बोर्ड लगाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही मतदान दिवस के 2 दिन पूर्व में मतदान सामग्री एवं मतदान दिवस के 01 दिन पूर्व में EVM को polling party को निश्चित रूप से हस्तगत करने का निर्देश दिया गया।

सहायक निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि डिस्पैच कार्य हेतु सेंटर पर 20 टेबल की व्यवस्था करेंगे ताकि प्रत्येक टेबल पर 15-20 पार्टी को डिस्पैच कराया जा सके। साथ ही 01 नोडल पदाधिकारी एवं संबंधित कोषांग से 01 कर्मी की प्रतिनियुक्ति कर पंजी संधारण, वाहन के समन्वय, ईवीएम डिस्ट्रीब्यूशन, सामग्री वितरण इत्यादि कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।

साथ ही डिस्पैच सेंटर पर सुव्यवस्थित तरीके से साइनेज, डिस्प्ले, मई माह में भीषण गर्मी के दृष्टिगत पंखा, पेयजल, शौचालय, शेड/टेंट इत्यादि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया गया कि डिस्पैच सेंटर पर प्रतिनियुक्तिआदेश अनुमंडल पदाधिकारी को भेजना सुनिश्चित करेंगे।