बक्सर/विक्रांत। गत कई दिनों से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के.पाठक के बक्सर जिला में आगमन को लेकर जारी अटकल बाजियों पर गुरूवार की रात विराम लग गई। डुमरांव का जिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (डायट) परिसर अपर मुख्य सचिव के आगमन को लेकर गुरूवार की रात गुल-ए-गुलजार रहा।
डुमरांव स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रशिक्षणार्थी शिक्षक व शिक्षिकाएं अपर मुख्य सचिव को देखने व सुनने को बेताब थी। उजले दुधिया रंग की रौशनी से रौशन महाविद्यालय परिसर में अपर मुख्य सचिव के पहंुचते ही जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अगुवाई में प्राचार्य विवेक कुमार मौर्य ने फूलों का गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया।
महाविद्यालय के अंदर प्रवेश करने के साथ अपर मुख्य सचिव ने प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य के समक्ष कई सवाल दाग दिया और कहा प्राचार्य जी अब सभी को अपनी कार्य संस्कृति बदलनी होगी। बिना पढ़े अब डिग्री नहीं मिलेगा। डिग्री व डिप्लोमा ग्रहण करने के लिए हर हाल में सभी को पढ़ना होगा।
चंद पल के बाद चेहरे पर मंद-मंद मुस्कान बिखेरे अपर मुख्य सचिव बक्सर के जिलाधिकारी से रूबरू हुए प्रशिक्षण महाविद्यालय के अध्ययन कक्ष की ओर चल पड़े।प्रशासनिक व शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों के संग प्रशिक्षण महाविद्यालय के अध्ययन कक्षों में पहंुचकर अपर मुख्य सचिव प्रशिक्षणार्थियों से सवाल दर सवाल पूछते रहे।
मौके पर उन्होनें प्रशिक्षण पाने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए साफ तौर पर कहा कि सरकार द्वारा नए शिक्षकों की नियुक्ति गांव की शिक्षा व्यवस्था बदलने के लिए किया गया है। नए नियुक्त शिक्षकों को हर हाल में विद्यालय में छात्र छात्राओं को पढ़ाना होगा।
उन्होनें कहा कि पदस्थापन वाले स्कूल से महज 15 किलो मीटर दूरी के अंदर अपना निवास स्थान रखना होगा। प्रशिक्षण महाविद्यालय के अध्ययन कक्षों का जायजा लेने व प्रशिक्षणार्थियों से मुखातिब होने के दौरान अपर मुख्य सचिव ने प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों की समस्या जाना और उनके द्वारा समस्या के समाधान को उपाय बताए गए।
इसी कड़ी में अपर मुख्य सचिव द्वारा आवासीय जिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के अंदर निर्मित छात्रावास, रसोई घर एवं शौचालय तक का जायजा लेने का काम किया गया। उन्होनें प्राचार्य को महाविद्यालय को चकाचक रखने की दिशा में रंग रोगन कराने व मच्छरों से निजात दिलाने की कड़ी में फागिंग करानंे को निर्देशित किया।
इस मौके पर अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज, अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी अफाक अख्तर के अलावा दल बल के साथ थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार मौजूद थे। बता दें, अपर मुख्य सचिव के आगमन को लेकर डुमरांव से बक्सर तक पुलिस व प्रशासनिक महकमें के बीच इस कदर हलचल रही कि मानों राज्य सरकार के मुखिया अथवा मुख्य सचिव का आगमन हो।