बक्सरःपहली बार वोटर बने युवाओं के बीच वोट देने को उत्सुकता का माहौल…

बक्सर

पहली बार मतदाता बने युवाओं को राजनीति के बारे में जानकारी नहीं पर विकास व मंहगाई से है अवगत…

कहते है वोट देना अधिकार व कर्तव्य है…

बक्सर/बीपी। बक्सर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन का पर्चा दाखिल करने की सिल सिला जारी है। नामांकन का पर्चा दाखिल होने के साथ ही बक्सर लोक सभा क्षेत्र में चुनावी हलचल की पदचाप साफ सुनाई पड़ने लगी है। इसी क्रम में 18 वर्ष की आयु पार मतदाता सूचि में नाम दर्ज करवाने वाले युवकों के बीच पहली बार मतदान में हिस्सा लेने को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।

नए युवा मतदाता चुनावी माहौल के नब्ज टटोलने व राजनीतिक माहौल का अनुभव रखने में दिलचस्पी लेने लगे है। भले ही वे राजनीतिक दल के चुनावी घोषणा पत्र से अवगत नहीं हो सके है और न तो उन्हें बक्सर लोकसभा क्षेत्र का भौगोलिक जानकारी हो सका है। पर वे विकास व मंहगाई के मुददे की बातें करने से परहेज नहीं करते है।

स्नातक की परीक्षा देकर परीक्षाफल के इंतजार में बैठ राजनीति से अंजान मतदाता सूचि में नाम दर्ज करा मतदान देने को हकदार बने डुमरांव नगर के हरी जी हाता निवासी विकास कुमार रजक ने कहा कि उन्हें काफी खुशी है।जो पहली बार मतदान करूगां।

आगे विकास कुमार ने कहा कि मतदान का प्रयोग कर बेहतर जनप्रतिनिधि चुनेगें। स्टेशन रोड निवासी दीपक कुमार मतदाता सूचि में नाम दर्ज करवाने के बाद पहली बार मतदान करने को लेकर बेहद लालायित है।चुनाव व मतदान के संर्दभ में पूछे जाने पर उन्होनें मुस्कुराते हुए कहा कि वोट देबे के पहिला बार अधिकार मिलल बा। अच्छा नंेता चुनब।

छठिया पोखरा निवासी युवक बब्लू कुमार ने कहा कि वोटर लिस्ट में इसी साल अपना नाम दर्ज करवाए है। वे सब काम छोड़ कर वोट देनें बूथ पर जरूर जाएंगें। चूंकि वोट देने का अधिकार मिला है तो कर्तव्य का पालन भी करूंगा।

नया थाना के निकट रहने वाले शिक्षित युवक अंकित कुमार ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें राजनीतिक दल अथवा उम्मीदवार के बारे में अभी जानकारी नहीं है। लेकिन अपने दोस्तो संग एक जून को वोट देनें बूथ पर जरूर जाएंगें। वोट देने का अधिकार उन्हें भारतीय संविधान द्वारा मिला है।