बक्सर: मतदाता जागरूकता को विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन… मतदाता जागरूकता को छात्र छात्रा एवं शिक्षकों ने निभाई सहभागिता..

बक्सर

बक्सर/ बीपी। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के दिशा निर्देश में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें आज दिनांक 20 मार्च 2024 को जिला स्वीप आइकॉन अभिराम सुंदर के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम किया गया।

लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव को गर्व और जिम्मेदारी के साथ मनाने हेतु बक्सर के नौजवान युवा, छात्र, शिक्षक, महिलाएं, पुरुष, आमजन सभी मतदाता जागरूकता अभियान का अलख जगाते दिखाई दे रहे है. स्वीप आइकॉन अभिराम सुन्दर लालगंज स्थित जी डी मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज महाविद्यालय में विभिन्न प्रखंड, पंचायत, गांव से शामिल शिक्षक-छात्र को अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता का ध्वजवाहक बनने हेतु आमंत्रित किया।

अभिराम ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को मतदाता के रूप में पंजीकृत करने और उसे सूचित और नैतिक तरीके से हर चुनाव में अपना वोट देने के लिए सक्षम और सशक्त बनाने के लिए हम नागरिकों की सार्वभौमिक और प्रबुद्ध भागीदारी हेतु आह्वाहन करते हैं। भारत का चुनाव आयोग भारतीय नागरिकों के लिए ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण की सुविधा प्रदान करता है ।

वे स्वयं को राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर फॉर्म 6 ऑनलाइन भर जनरल वोटर के रूप में नामांकित कर एक जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं। स्वीप आइकान ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए सुविधा ऐप, सक्षम-ईसीआई, वोटर हेल्पलाइन ऐप, नो योर कैंडिडेट ऐप तथा सी-विजिल ऐप के प्रयोग की जानकारी दी।