सावधानः अश्लील भोजपुरी गीत सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले के खिलाफ होगी कानूनी कारवाई

बक्सर

अश्लील व द्विअर्थी भोजपुरी गीतों से सामाजिक सौहार्द बिगड़ने व जातियों में विद्वेष फैलने की रहती है संभावना

Buxar, Vikrant: सावधान! अश्लील, द्विअर्थी एवं जाति सूचक भोजपुरी गीत बजाने वाले एवं सोशल मीडिया पर अपलोड व पोस्ट करने वाले के खिलाफ कानूनी कारवाई होगी। बिहार पुलिस की विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक पटना द्वारा सभी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया है। इस संर्दभ में पुलिस मुख्यालय द्वारा एडभाइजरी भी जारी किया गया है।

इसी कड़ी में बक्सर के जिलाधिकारी अमन समीर ने जिला के सभी मातहतों के आलावे थानाध्यक्षों व अनुमंडलाधिकारी एवं अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी को पत्र भेजकर भोजपुरी गानों में अश्लील, द्विअर्थी, जाति सूचक, महिला एवं अनुसूचित जाति की गरीमा को ठेस पहुंचाने वाले शब्दों के प्रयोग वाले गानों को सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों के खिलाफ निरोधात्मक व विधि सम्मत आवश्यक कारवाई सुनिश्चित किए जाने निर्देश जारी किया है।

जिलाधिकारी द्वारा पत्रांक-0745 दिनांक 17 फरवरी को जारी पत्र की प्रतिलिपी सभी थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ को प्रेषित किया गया है।