रेडक्रास सोसाईटी की डुमरांव में आहूत बैठक के बीच सदस्यो को प्रमाण पत्र सौंपा

बक्सर

-सदस्यता प्रमाण पत्र सोसाईटी के उपाध्यक्ष सह पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष डा.शंशाक शेखर द्वारा प्रदान किया गया।

बक्सर /विक्रांत। भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के एक महत्ती बैठक डुमरांव नगर के उषा कुंज के परिसर में सोसाईटी के जिला उपाध्यक्ष सह पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष डा. शशांक शेखर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । कार्यक्रम का संचालन भूतपूर्व सचिव मोहन गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम के दरम्यान उपाध्यक्ष डा. शेखर द्वारा डुमरांव के करीब 25 सदस्यों को आजीवन सदस्यता से संबधित प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । उन्होंने रेडक्रास के कार्यो की चर्चा करते हुए कहा कि रेडक्रास पीड़ित मानवता की सदैव सेवा करने को तत्पर रहता है।

रेडक्रास का मूल उद्येश्य आपदा काल में पीड़ित लोगों की सहायता करना है । वहीं पूर्व सचिव मोहन गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल मे रेडक्रास ने पीड़ितो को राहत प्रदान करने का कार्य किया है। अभी यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध मे भी रेडक्रास सोसाइटी की भूमिका को सारा देश सराहना करता है।

डुमरांव शहीद पार्क के पास मौजूद उषा कुंज के प्रांगण में आयोजित समारोह में आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र ग्रहण करने वाले में प्रकाश वर्मा,पीयूष कुमार,चंदन केशरी, सुमित कुमार, डा भगवान प्रसाद,सोनू वर्मा, शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,मनोहर कुमार यादव,नागेन्द्र सिंह,अनिल यादव एवं जयप्रकाश आदि नाम शामिल है।