मेथोडिस्ट अस्पताल परिसर में क्रिसमस डे प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के रूप में धूम-धाम के साथ मनाई गई

बक्सर

प्रभु यीशु के मानवीय प्रेंम संदेश को आत्मसात करने पर दिया गया जोर

बक्सर/विक्रांत। बक्सर जिले के प्रतापसागर स्थित मेथोडिस्ट अस्पताल के प्रांगण में मेथोलिक परिवार के सौजन्य से शुक्रवार की रात क्रिसमस डे के रूप में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव समारोह पूर्वक व धूम-धाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर मेथोलिक परिवार से जुड़े युवक-युवतियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक व रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के अलावा प्रभु यीशु के जन्म काल पर आधारित नाटक व प्रेरणा दायक लघु नाटक का मंचन किया गया।

नाटक का मंचन डा.आर.के.सिंह व प्रदीप धारी के निर्देशन में किया गय। प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित मंचित नाटक में मरियम की भूमिका युसूफ की भूमिका डा.दिलीप कुमार, मरियम की भूमिका डा.शिवानी, यीशु की भूमिका धर्मवीर यादव, राजा की भूमिका रौशन लाल, सराय मालिक की भूमिका डा.प्रदीप कुमार व डा.स्वर्णीमा, मंत्री की भूमिका मनोज कुमार, राज्य ज्योतिष की भूमिका अभिषेक कुमार, अमृत कुमार,

अंकु कुमार व अनुदीप, सिपाही की भूमिका संजय व विवेक, गडेरिया की भूमिका राजवीर, अनिल कुमार, अमायरा, आर्यन एवं साहिल, सुनिल, अमन, स्वर्गदूत की भूमिका सुशांत,अयान अली, सरदार कर्जदार की भूमिका सुनील, स्वप्नील परवाल, गरीब व्यक्ति की भूमिका दीपक लाल, नेहा कुमारी व नवेदिता ने निभाई।

मौंके पर आयोजित समारोह का उद्घाटन डीएसपी मणीशंकर पांडेय, पीजीआरओ सह प्रभारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी विद्यानंद पासवान, एनडीपीएस के विशेष लोक अभियोजक सुरेन्द्र प्रसाद, वरीय अधिवक्ता रामानंद मिश्रा उर्फ टुनटुन जी एवं अस्पताल अधीक्षक डा.आर.के.सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

आगत अतिथियों का स्वागत मेथोडिस्ट मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के सचिव सह अस्पताल अधीक्षक डा.आर.के.सिंह एवं अस्पताल प्रबंधक डा.बिजय सिंह उर्फ कुन्नु सिंह व डा.सुनिता सिंह के नेतृत्व में अस्पताल परिवार के चिकित्सकों में डा.नीभा कुमारी, डा.दीपक चडढ़ा,डा.एस.विश्वास,डा.अरजीत एवं डा.सत्यम ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया।

आगत अतिथियों में सुंदरम अस्पताल नागरा के अधीक्षक डा.एस.के.सिंह, डीएस डा.अरफा हेंब्रम,डा.मैथ्यू के अलावा डा.पल्लवी आईएमए के जिला सचिव डा.रीतेश चैबे, डुमरांव पुलिस इंसपेक्टर श्रीनाथ कुमार,नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार,पूर्व जिप सदस्य भाजपा नेता जीतेन्द्र कुमार सिंह,प्रो.उदय शंकर राय,

मुखिया प्रतिनिधि राजू सिंह,पैक्स अध्यक्ष संतोष सिंह,डा.हरेन्द्र सिंह एवं ज्योतिषी राय के अलावा अन्य कई गणमान्य मौजूद थे।उधर सामाजिक कार्यकर्ता मारकडेंय सिंह व मो. इफतखार सहित चिलहरी व नावाडेरा व गोपालडेरा के सैकड़ो ग्रामीणों ने प्रभु यीशु के जन्मोत्सव समारोह में हिस्सा लिया।