बक्सर/विक्रांत। डुमरांव नगर स्थित छठिया पोखरा के पास नागरिको द्वारा आवास योजना का कार्यादेश जारी करने के बावजूद निर्माण राशि के किश्त का भुगतान नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व निवर्तमान पार्षद सोनू राय कर रहे थे।
निवर्तमान पार्षद ने बताया कि साल भर से स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना के गरीब असहाय लाभार्थियों एवं उनके परिजनों के बीच किश्त का भुगतान नप द्वारा नही किया गया गया है। निवर्तमान पार्षद ने 15 अगस्त 2021 को कुल 26 वार्डो में एक-एक लाभार्थी को कार्यादेश प्रदान किया गया था।
लेकिन 25 लाभार्थियों को अब तक एक किस्त की राशि भी नही उपलब्ध कराया जा सका है। निवर्तमान पार्षद ने बताया कि लगभग एक वर्ष से लाभार्थियों के आवास स्वीकृत हो गया है ।लेकिन जांच के नाम पर सभी लाभार्थियों के किश्त का भुगतान लटका कर रखा गया है।
निवर्तमान वार्ड पार्षद सोनू राय ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर आवास से वंचित लाभार्थियों को कार्यादेश सहित किश्त राशि का भुगतान नही किए जाने पर चरणबदॄ आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इसकी सूचना जिला तथा राज्य के वरीय अधिकारियों एवं प्रधानमंत्री कार्यालय तक दिए जाने की बातें सोनू ने कही है।