डी.के.कालेज के प्राचार्य डा.एस.एन.लाल के निधन से शोक

बक्सर

-शोक सभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बक्सर। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई डुमरांव स्थित कृषि कालेज के स्थाई प्राचार्य डा.एस.एन.लाल का गुरूवार को निधन हो गई। वे कई माह से बीमार थे। बीमारी हालत में उनका करीब दो माह से नई दिल्ली स्थित एक प्राईवेट अस्पताल में ईलाज चल रहा था। ईलाज के दौरान ही उनकी निधन हो गई।

स्थाई प्राचार्य के निधन की खबर से डी.के. कालेज के शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। कालेज के प्रभारी प्राचार्य डा.राजू मोची ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि डा.एस.एन.लाल ने करीब 7 माह पहले डी.के.कालेज के स्थाई प्राचार्य के तौर पर पदस्थापन हुई थी।

इसी बीच उनकी तबियत खराब हो गई। तबियत खराब रहने की स्थिति में परिजनों के सहयोग से उनका ईलाज नई दिल्ली स्थित प्राईवेट अस्पताल में चल रहा था। उनके निधन पर डी.के.कालेज के शिक्षको में डा.बिनोद कुमार सिंह, डा.अरबिंद कुमार सिंह, डा.सरोज राम,डा.रमेन्द्र कुमार सिंह, प्रो.उषा रानी सिंह, डा.रमेश यादव, डा.अरबाब अहमद एवं डा.पूनम मौर्या,

डा.रविरंजन पांडेय एवं पीटी शिक्षक अजीत कुमार सिंह के अलावा शिक्षकेत्तर कर्मियों में अखिलेश्वर सिंह उर्फ पिंटु सिंह, मनोज कुमार सिंह, अर्चना सिन्हा, दिनेश ओझा, अभिमन्यू सिंह, रेवती रमण मिश्रा, विकास कुमार सिंह एवं श्रीभगवान सिंह आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

विधि महाविद्यालय में शोक सभा- एमभी कालेज के तत्कालीन व डी.के.कालेज के वर्तमान स्थाई प्राचार्य डा.एस.एन.लाल के निधन पर गुरूवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय बक्सर के प्राचार्य के आवास पर एक शोक सभा आयोजित की गई।

मौंके पर विधि महाविद्यालय के संस्थापक सह अध्यक्ष गणपति मंडल, सचिव डाॅ विनोद कुमार सिंह के अलावा कालेज कर्मी राजेश कुमार, पुष्पा कुमारी, अलका कुमारी, शिक्षकेत्तर कर्मी मुकेश कुमार, मदन प्रसाद एवं बीरेन्द्र जी आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की। वक्ताओं ने कहा कि डा.एस.एन.लाल एक कुशल व व्यक्तित्व के धनी थे। शोक सभा के अंत में दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति को कामना की गई।