डुमराँव, विक्रांत। ^वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक 2024’ के खिलाफ बिहार विधानसभा सत्र के दौरान भाकपा-माले के विधायकों ने विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन किया । इसके बाद भाकपा-माले के विधायक पटना के गर्दनीबाग़ में वक़्फ़ संशोधन बिल 20234 के ख़िलाफ़ आयोजित विरोध प्रदर्शन में भी शामिल हुए।

डुमराँव विधायक डॉ० अजीत कुमार सिंह ने कहा कि यह बिल वक़्फ़ संपत्तियों की हिफ़ाज़त और मुसलमानों के अधिकारों पर सीधा हमला करता है। सरकार द्वारा इस बिल को लाकर वक़्फ़ बोर्ड की स्वायत्तता को समाप्त करने और सामुदायिक संपत्तियों को जबरन कब्ज़े में लेने तथा विवादित बनाने की कोशिश की जा रही है।
हम इस आलोकतांत्रिक और सांप्रदायिक कानून का पुरज़ोर विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि सरकार इसे तुरंत वापस ले। अल्पसंख्यकों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा! उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू को वक़्फ़ संशोधन बिल पर अपनी बेशर्म चुप्पी तोड़नी चाहिए। वे स्पष्ट करें कि किसके साथ खड़े हैं।