चौगाई के मसर्हिया मे भाकपा माले का सम्मेलन संपन्न… आगामी तीन मार्च को पटना में आयोजित महागठबंधन की रैली को सफल बनाए जाने की चर्चा..

बक्सर

बक्सर / बीपी। भाकपा-माले के मसर्हिया पंचायत का दूसरा लोकल सम्मेलन ग्राम फफदर में संपन्न हुआ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाकपा-माले में पंचायतों का सम्मेलन का दौर शुरू हुआ है। इसी के तहत चौगाई के मसर्हिया पंचायत में माले कार्यकर्ताओं, पार्टी सदस्य की उपस्थिति में सम्मेलन हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन जिला सचिव नवीन कुमार ने किया.

जिला सचिव नवीन कुमार ने भाजपा को निशाना बनाते हुए कहा की भाजपा जनता के अधिकारों को ख़त्म कर रही है.लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना जरूरी हो गया है . तब ही देश का लोकतंत्र व संविधान बचेगा, उन्होंने कार्यकर्ताओ से तीन मार्च को महागठबंधन की पटना में आयोजित होने वाले रैली में भाग लेने को अपील की.

सम्मेलन को माले के जिला कमेटी के नेता कामरेड सत्यनारायण पासवान, कामरेड भदेसर साह, हरिद्वार राम, महिला नेत्री सह वार्ड पार्षदा फूलकुमारी देवी ने संबोधित किया।सम्मेलन के पूर्व पर्यवेक्षक भदेसर साह ने यह जांच किया कि उस पंचायत में पार्टी की पूर्ण सदस्यता 50, माले के अन्य जनसंगठन की सदस्यता 500 , चुनाव बूथों के आधार पर बने दस सदस्यीय ब्रांच और पार्टी पत्रिका लोकयुद्ध की गारंटी की गई है। इस जांच के पूरा होने के बाद ही सम्मेलन को इजाजत दी गई। सम्मेलन में सत्यनारायण पासवान ने साल भर के कामकाज की रिपोर्ट रखी ।सम्मेलन ने यह लक्ष्य लिया कि 200 लोग इस पंचायत से महागठबंधन की ओर से 3मार्च को आयोजित जन विश्वास महारैली में पटना गांधी मैदान पहुंचेंगे!संविधान और धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र को बचाने के लिए रैली में बड़ी संख्या में गांव गांव से 3 मार्च को पटना पहुंचेंगे गरीब मजदूर. इस आशय की जानकारीचौगाई प्रखण्ड के सचिव धर्मेन्द्र यादव ने दी.