डेस्क। डुमरांव अनुमंडल के निजी सभागार में नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नवरंग कला मंच के बैनर तले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डुमरांव नगर परिषद की मुख्य पार्षद सुनीता देवी ने दीप प्रज्वलित और स्वामी विवेकानंद व मां भारती को पुष्पांजलि अर्पित कर किया।

कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय युवा सप्ताह 2024 के अंतर्गत किया गया। आयोजन में सर्वप्रथम स्वागत गीत का गायन अमृता कुमारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबंध प्रतियोगिता, स्वच्छता कार्यक्रम, योगासन एवं खेलकूद जागरूकता रैली, हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद सुनीता गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का मानना था कि सांप्रदायिकता, कट्टरता और इसके भयानक वंशजों के धार्मिक हठ ने लंबे समय से इस खूबसूरत धरती को जकड़ रखा है। उन्होंने इस धरती को हिंसा से भर दिया है और कितनी ही बार यह धरती खून से लाल हो चुकी है।
न जाने कितनी सभ्याताएं तबाह हुईं और कितने देश मिटा दिए गए। यदि ये ख़ौफ़नाक राक्षस नहीं होते तो मानव समाज कहीं ज़्यादा बेहतर होता, जितना कि अभी है। लेकिन उनका वक़्त अब पूरा हो चुका है।
उन्होंने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि इस सम्मेलन का बिगुल सभी तरह की कट्टरता, हठधर्मिता और दुखों का विनाश करने वाला होगा। मौके पर नेहरू युवा केंद्र संस्था के अध्यक्ष विमलेश सिंह, सचिव डॉ भास्कर मिश्रा, मंच संचालक उमेश कुमार गुप्ता, सूचना प्रसारण मनोज कुमार सहित अन्य कई मौजूद रहें।