बक्सर/ बिफोर प्रिंट; जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना अंतर्गत HPV का टीकाकरण का शुभारंभ अपराह्न 1:00 से सदर अस्पताल बक्सर परिसर में किया गया।

दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक के नए कार्यालय का शुभारंभ समाहरणालय परिसर स्थित द्वितीय तल पर पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) शाहाबाद रेंज डा सत्यदेव प्रकाश द्वारा अपराहन बेला में किया गया। इस मौके पर बक्सर के एसपी शुभम आर्य के अलावा कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.