भाकपा-माले बक्सर जिला कमिटी द्वारा जिला कन्वेशन की तैयारियां जोर शोर से जारी
बक्सर, बीपी : डुमरांव में भाकपा-माले बक्सर जिला कमिटी की एक बैठक हुई. मौके पर प्रस्ताव पारित कर नये संसद भवन में धार्मिक प्रतीक सेंगोल की स्थापना को संविधान विरोधी बताया गया। कहा गया कि यह देश की आजादी के बाद बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में बनाए गए संविधान के खिलाफ है। माले की बैठक में नये संसद भवन के उद्घाटन के दौरान जंतर-मंतर पर लंबे समय से धरना पर बैठी महिला पहलवानों पर पुलिसिया दमन की तीखी निंदा की गई।
बैठक में संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को केन्द्र की सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए भाकपा-माले द्वारा 25मई से 25जून तक जारी देशव्यापी जनअभियान गांव से शहर तक जोरदार तरीके से चलाने की योजना बनाई गई। एक महीने का यह अभियान तीन नारों पर आधारित होगा : 1.उन्माद-उत्पाद की ताकतों को शिकस्त दो, हक और इंसाफ के लिए एकजुट हों!
2.लूट-दमन और नफरत का राज मिटाओ, संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ! 3.डॉ.अंबेडकर और संविधान का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान! अभियान के दौरान ही 14 जून को बक्सर टाउन में भाकपा माले का जिला स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन होगा. जिसके मुख्य वक्ता माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य होंगे अभियान के दौरान बड़े पैमाने पर गांव-मुहल्लों में पार्टी की बैठक, पदयात्रा, पर्चा वितरण, जुलूस व जनसभा का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में जिला सचिव नवीन कुमार , डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह, वरिष्ठ माले नेता मनोहर, खेग्रामस राष्ट्रीय नेता अयोध्या सिंह, इटाढ़ी प्रखंड सचिव जगनारायण शर्मा , डुमरांव प्रखंड सचिव सुकर राम, नवानगर प्रखंड सचिव हरेंद्र राम , ललन प्रसाद , वीरेंद्र सिंह, संजय शर्मा, आदि माले के नेता गण मौजूद थे.