अब धान की नई प्रभेद सबौर हीरा,मोती एवं सोना किसानों को करेगा मालामाल
बक्सर,बीपी। डुमरांव स्थित कृषि कालेज की वनस्पति इकाई के बैनर तले गुरूवार को स्थानीय एसटी समुदाय के 40 किसानों को धान की नई प्रभेद सबौर हीरा,मोती एवं सोना बीज का प्रदान किया गया। कालेज के सभागार में आयोजित सादे समारोह के बीच धान की नई प्रभेद बीज का वितरण कृषि अभियंत्रण कालेज के प्राचार्य प्रो.जे.पी. सिंह एवं कृषि कालेज के प्राचार्य डा.रियाज अहमद के हाथों किया गया।
मौंके पर कालेज शिक्षक प्रो.डी.के.सिंह, सिनीयर विज्ञानी डा.बिनोद कुमार सिंह,कृषि कालेज एकेडेमिक सेल के प्रभारी डा.मणीभूषण ठाकुर,डा.आनंद कुमार जैन, उद्यान विज्ञानी डा.एसआरपी सिंह डुमरांव कृषि कालेज के धान विज्ञानी युवा डा.प्रकाश सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा वित्त पोषित परियोजना के तहत धान की नई प्रभेद का वितरण किया गया।
विज्ञानी डा.सिंह नें बताया कि इसके पहले धान की नई प्रभेद बीज का उत्पादन व उत्पादकता के सवाल को लेकर किसानों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही किसानों को बीज का उपचार करने के लिए दवा एवं दवा छिड़कने वाले प्रेसर मशीन भी बांटा गया।