बक्सर किला मैदान में डीएम अमन समीर नें झंडोतोलन किया

बक्सर

बक्सर, विक्रांत: 15 अगस्त 2022 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा किला मैदान बक्सर में झंडोत्तोलन किया गया जिला पदाधिकारी ने अपने अभिभाषण में सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं के प्रगति/उपलब्धियों के संबंध में आम जनता को बताया।

तत्पश्चात विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को प्रोत्साहन/अनुदान/उत्तम कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र जिला पदाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के द्वारा प्रदान किया गया जिसकी सूची निम्नवत है:-जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग बक्सर के द्वारा मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थियों को ₹100000 का अनुदान राशि दिया जाता है।

अनुदान राशि प्राप्त करने वाले के नाम इस प्रकार से हैं:- प्रदीप कुमार एवं कुमुद कुमारी, जय प्रकाश रस्तोगी एवं नूपुर सिन्हा एवं बिट्टू कुमार एवं प्रगति कुमारी।मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना अंतर्गत सरवर आलम एवं गुलनाज को ₹100000 का अनुदान राशि दिया गया।

उत्कृष्ट मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (BLO) के नाम इस प्रकार से हैं:- श्री सुभाष चौहान, पंचायत शिक्षक-199 ब्रह्मपुर विधानसभा, मतदान केंद्र संख्या 29, पुष्पा देवी, आंगनबाड़ी सेविका-200 बक्सर विधान सभा, मतदान केंद्र संख्या 231, अब्दुल हमीद, शिक्षक-201 डुमराव विधानसभा, मतदान केंद्र संख्या 207 एवं माधुरी देवी,आंगनबाड़ी सेविका-202 राजपुर विधानसभा, मतदान केंद्र संख्या 341 है।आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के लाभार्थियों के नाम इस प्रकार से हैं:- अमरनाथ केशरी, शोभा देवी, मोहम्मद अरमान साह, असरफ अली, रियाज इदरीसी एवं अभिमन्यु कुमार हैं। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लाभार्थियों के नाम इस प्रकार से हैं:- संदीप कुमार, प