मातहतों संग डीएम ने केसठ अंचल के रामपुर में जन संवाद किया आयोजित

बक्सर

बक्सर, बीपी/ जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में केसठ प्रखण्ड अंतर्गत रामपुर पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा जन संवाद कार्यक्रम में सरकार के द्वारा चलाई जा रही सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में ग्रामीण जनता को विस्तार से बताया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभुकों द्वारा अपने विचार/अनुभव को जिलाधिकारी के समक्ष साझा किया गया।

जन संवाद कार्यक्रम में आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न विषयों पर उठाए गए मुद्दों पर संबंधित पदाधिकारी को नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं में लाभुकों को स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र दिया गया।

जिनके नाम निम्नवत है:- मातृ वंदना योजना अंतर्गत वंदना कुमारी को 2000 रुपया का डमी चेक, कुशल युवा प्रोग्राम अंतर्गत मधु कुमारी, राजनाथ कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक अंतर्गत संजय कुमार, प्रदीप कुमार एवं राम अयोध्या पासवान लाभुकों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

केसठ प्रखण्ड अंतर्गत रामपुर में जन संवाद कार्यक्रम में डीडीसी डा.महेन्द्र पाल, डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, डीसीएलआर गिरेश कुमार एवं एसडीओ कुमार पंकज के अलावा सीओ एवं बीडीओ मौजूद थे. मौके पर विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टॉलों पर कुल 18 आवेदन/सुझाव प्राप्त हुए। जिसे अग्रेतर कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित कर दिया गया है। इसकी जानकारी डीपीओ सह पीआरओ बिनोद सिंह ने दी है.