बक्सर/विक्रांत। प्रभारी सीएस सह एसीएमओ डा.अनिल कुमार भटट् ने डुमरांव अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दरम्यान अस्पताल के 5 चिकित्सक ड्यूटी के दरम्यान अनुपस्थित पाए गए। ओपीडी सेवा कक्ष का हाल देखने गए प्रभारी सिवील सर्जन द्वारा ओपीडी सेवा संतोषजनक पाया गया।
प्रभारी सिवील सर्जन ने मिल रहे जलपान एवं भोजन के बावत रोगियों से पूछ-ताछ की गई। रोगियों द्वारा संतोषजनक बताया गया। पर रोगियों द्वारा पीने की पानी की समस्या से निरीक्षणकर्ता को अवगत कराया गया। वहीं अनुमंडल अस्पताल भवन के फ्रंट की उपरी हिस्से की बदहाल स्थिति देख प्रभारी सीएस सह एसीएमओ ने चिंता जाहिर की और मौके पर डीएस डा.गिरीश कुमार सिंह को भवन की बदहाली के संर्दभ में डीएम को प्रतिवेदित करने को कहा।
इस मौंके पर अस्पताल प्रबंधक प्रियदर्शी, डा.श्रुति कुमारी, प्रसव कक्ष प्रभारी उमा देवी एवं फार्मासिस्ट संतोष कुमार आदि मौंजूद थे। प्रभारी सिवील सर्जन डा.अनिल कुमार भटट् ने बताया कि डीएम के निर्देश पर आज अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दरम्यापन अस्पताल मेे मौजूद शौचालयों की स्थिति बदहाल एवं साफ सफाई असंतोषजनक पाया गया। जब कि पांच चिकित्सक निरीक्षण के दरम्यान अनुपस्थित पाए गए है। उन्होनें बताया कि निरीक्षण संबधी प्रतिवेदन डीएम को भेज दिया गया है।