-पहली बार उतरी भारत का डा.आर.के.सिंह चुने गए सचिव चुने गए।लुधियाना एवं विल्लौर स्थित सीएमसी के बोर्ड का हुए पदेन सदस्य मनोनित।
बक्सर/विक्रांत। सूबे के बक्सर जिला अंर्तगत प्रताप सागर स्थित मेथोडिस्ट अस्पताल अधीक्षक डा.आर.के.सिंह मेथोडिस्ट काउंसिल आफ इंडिया का सचिव चुने गए। बेंगलूर स्थित बाॅल्डवीन हाई स्कूल के सभागार में मेथोडिस्ट मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया का चुनाव गत शुक्रवार को संपन्न हुई। काउंसिल बोर्ड के चुनाव में देश के विभिन्न प्रांतो के करीब एक सौ नामचीन चिकित्सक सदस्यों ने हिस्सा लिया था। चुनाव के दौरान मेथोडिस्ट अस्पताल के अधीक्षक डा.आर.के.सिंह करीब 42 साल के बाद उतरी भारत से मेथोडिस्ट मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया का सचिव चुने गए।
काउंसिल का सचिव चुने जाने के बाद वापस लौटने पर शुक्रवार को प्रताप सागर स्थित मेथोडिस्ट अस्पताल के परिसर में जश्न का माहौल बना रहा। मेथोडिस्ट कांउसिल आफ इंडिया का सचिव चुने जाने पर उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान कर बधाई देने वाले अस्पताल के चिकित्सकों सहित गणमान्य लोगों की तांता लगी रही। बधाई देने वाले चिकित्सको में डा.नरेन्द्र कुमार,डा.दीपक कुमारी कौर, डा.अक्षरा थेरे,डा.सतीष कुमार,डा.गौतम कुमार, डा.राधा शुक्ला, डा.समरेन्द्र कुमार,डा.किरण कुमारी, एवं डा.पल्लवी दुबे के अलावा विधायक डा.अजीत कुमार,मार्कण्डेय सिंह, मो.इफतार सहित अस्पताल के कर्मचारी गण भी शामिल थे।
मानव सेवा करने का सुखद परिणाम मिला है-डा.आर.के.सिंह
मेथोडिस्ट मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के सचिव चुने जाने के बाद पत्रकारो से मुखातिब डा.आर.के.सिंह ने बताया कि चुनाव में भाग लेने के लिए पहले से तैयारी कर रखा था। लगातार 32 साल तक चिकित्सा जगत में मानव सेवा करने का उन्हें सुखद परिणाम मिला है। साथ ही उनके पूर्वजों सहित दीवगंत मां व पिता स्व.डा.शैलेश सिंह (डा.एस.सिंह) के आर्शिवाद की देन है। मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के दायित्व का निर्वाह्न पूरी निष्ठा के साथ करने का संकल्प लिया है।
देश के विभिन्न भागों में मौजूद मेथोडिस्ट से जुड़े स्वास्थ संस्थान का उतरोत्तर विकास करने का प्रथम प्रयास होगा। देश के हरेक प्रांत मंें ग्रामीण स्तर तक बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में नव निर्माण का कार्य कराया जाएगा। डा.सिंह ने कहा कि उन्हें मेथोडिस्ट से जुड़े स्वास्थ संस्थानों के लिए चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ को पदस्थापित करने व स्थानांतरित करने का अधिकार प्राप्त है। मेथोडिस्ट मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के चुनावी इतिहास में उतर भारत से प्रथम सचिव चुने पर गर्व है।
काउंसिल आफ इंडिया के सचिव की कार्यावधि चार साल’
देश के विभिन्न प्रांतो के करीब एक सौ सदस्यांे वाले मेथोडिस्ट मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के सदस्य मतदाताओं द्वारा प्रताप सागर स्थित मेथोडिस्ट अस्पताल के अधीक्षक डा.आर.के.सिंह को सचिव चुना गया। मतदान प्रक्रिया के तहत चार साल कार्यावधि वाले मेथोडिस्ट मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के सचिव को चुने विल्लौर एवं लुधियाना स्थित सीएमसी बोर्ड का पदेन सदस्य भी मनोनित कर लिया गया है।