-अंबेडकर विचार मंच व भीम ज्ञान चर्चा मंच के बैनर तले मनाई गई कांशी राम की वर्षगांठ
बक्सर,बीपी। डुमरांव स्थित बीएमपी-4 के पास मौजूद डा.अंबेडकर की प्रतिमा पार्क के परिसर में अंबेडकर विचार मंच व भीम ज्ञान चर्चा मंच के संयुक्त तत्वाधान में कांशी राम की 89 वीं वर्षगांठ समारोह पूर्वक मनाई गई। समारोह को प्रवीण कुमार,दीपक कुमार, नारद मुनि कुमार, ब्यासमुनि राम, नागेन्द्र जी, पीर मोहम्मद, संजय कुमार एवं जगजीवन प्रसाद आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि कांशी राम संविधान निर्माता डा. भीम राव अंबेडकर के आर्दश को अपनाने का काम किया।
वक्ताओं ने कहा कि संविधान की मर्यादा को बनाए रखने की जरूरत है। वक्ताओं ने स्व.कांशी राम के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि कांशी राम समाज के दबे कुचले लोगों के हक व हुकूक के लिए जीवन भर संर्घष करते रहे। वक्ताओं ने वोट की कीमत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वोट की कीमत बेटी-बेटा के समान है। वक्ताओं ने कहा कि संविधान से छेड़छाड़ को वर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भारत का संविधान विश्व के तमाम संविधान से बेहतर है। समारोह की अध्यक्षता पूर्व बैंक प्रबंधक गोपाल राम ने की। इसके पूर्व समारोह के मौजूद नागरिको ने डा.अंबेडकर की प्रतिमा व कांशी राम के तैल्य चित्र पर फूल माला अर्पित कर उन्हें याद किया। साथ ही बच्चे बच्चियों द्वारा डा. अंबेडकर व कांशी राम के जीवन पर आधारित गीत प्रस्तुत किया गया। समारोह का संचालन कुमुद रंजन ने किया।