Dumrao : जद यू नेंता व नप के तीन बार पार्षद रह चुके छोटक शर्मा का आकस्मिक निधन से शोक की लहर

बक्सर

Buxar, Vikrant : जनता दल यू के नेंता सह डुमरांव नगर परिषद में वार्ड पार्षद के रूप में जनप्रतिनिधित्व कर चुके छोटक शर्मा का मंगलवार को ह्दय गति रूक जाने से आकस्मिक निधन हो गया। करीब 60बर्षीय श्री शर्मा की निधन की खबर फैलते ही पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक श्री शर्मा के पार्थिव शरीर की अतिंम दर्शन को लेकर सामान्य लोगो की उनके स्थानीय लाला टोला स्थित आवास पर सामान्य हजारो नागरिको की भीड़ उमड़ पड़ी।

नम आंखो से पार्थिव शरीर का दर्शन कर हर लोग अलग अलग ढ़ंग से पार्षद सह जद यू नेंता मृतक श्री शर्मा की तारीफ करते रहे। इस दरम्यान उनकी वार्ड पार्षद पत्नी सह रोगी कल्याण समिति की सदस्य मालती शर्मा रूदन क्रंदन से बेहाल हो चुकी है। पूरे परिवार व लाला टोली मुहल्ला गम के सागर में डूबा रहा।

जद यू नेंता श्री शर्मा के निधन पर विधायक डा.अजीत कुमार सिंह, पूर्व मंत्री अजीत कुमार चैधरी, पूर्व विधायक ददन पहलवान, पूर्व विधायक डा.दाउद अली, अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डा.गिरीश कुमार सिंह, फार्मासिस्ट संतोष कुमार, समाजसेवी प्रदीप शरण, वयोवृद्ध व प्रबुद्ध नागरिक सत्यनारायण प्रसाद एवं जद यू के नथुनी प्रसाद खरवार, कृष्णा प्रसाद, पूर्व चेयरमैंन मोहन मिश्रा, शम्मी अख्तर हाशमी, पूर्व पार्षद काजी अशफाक, समाजसेवी मोहन प्रसाद गुप्ता, रामबचन सिंह एवं डा.नसीर अहमद आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।

शोक सभा आयोजित- जनप्रतिनिधि छोटक प्रसाद शर्मा के आकस्मिक निधन पर डुमरांव नगर भवन में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। स्थानीय नागरिको द्वारा आयोजित शोक सभा की अध्यक्षता दशरथ प्रसाद विद्यार्थी ने की। संचालन अब्दुल अलीम हाशमी ने किया।

सभा को चुनमुन प्रसाद वर्मा, अजीत कुमार सिंह, ब्रम्हा ठाकुर, धीरज कुमार, गुलाम सरवर, श्या मजी गुूप्ता, जीआउल हक, राजद नेंता मुन्ना खां एवं मुन्ना वर्मा आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने श्री शर्मा को याद करते हुए उनके कृतित्व की चर्चा की। बाद मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौंन रखकर कामना की गई।