Dumrao : बड़े पूजा पंडाल समितियों के लिए अग्नि शमन, भवन एवं बिजली विभाग का एनओसी-एसडीओ

बक्सर

Buxar, Vikrant : डुमरांव अनुमंडलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को दशहरा,दीपावली एवं छठ पूजा के मदद्ेनजर विधि-व्यवस्था संघारण व शांति पूर्ण माहौल में त्योहार संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक हुई। प्रभारी डीएसपी व मातहतों संग आहूत बैठक की अध्यक्षता अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज ने की।

इस मौंके पर अनुमंडलाधिकारी नें अधिनस्थ अधिकारियों को दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा त्योहार को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में चैकसी के साथ सर्तकता बढ़ाए जाने को निर्देश दिया। अनुमंडलाधिकारी नें दशहरा के अवसर पर दुर्गा पूजा के लिए बड़ा पंडाल वाले पूजा समितियों से अस्थाई तौर पर बिजली, अग्निशमन एवं भवन निर्माण विभाग से (एनओसी) अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने का अपील करते हुए कहा कि एनओसी लेना जरूरी है।

अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज नें मातहतों के बीच जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि प्रत्येक पूजा समिति को पंडाल के अंदर सीसीटीवी के आलावे पूजा पंडाल में महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए अलग अलग रास्ता का निर्माण करना लाजिमी है। प्रभारी डीएसपी ने बताया कि दुर्गा पूजा के दरम्यान पूजा पंडाल के आस-पास एवं प्रत्येक चैक चैमुहानें पर सादे लिवास में महिला व पुरूष पुलिस कर्मियों की तैनाती करने की दिशा में तैयारी की जाएगी।

इस मौके पर डुमरांव थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम, केसठ की अंचलाधिकारी अनुकंपा कुमारी, ब्रम्हपुर थानाध्यक्ष बैजनाथ चैधरी, कोरान सराय थानाध्यक्ष जुनैद आलम, कृष्णाब्रम्ह थानाध्यक्ष संतोष कुमार,मुरार के एसआई रामाकंात प्रसाद,नावानगर अंचलाधिकारी अजीत कुमार, सिमरी अंचलाधिकारी कौशल कुमार, डुमरांव अंचल के सीआई ज्योति मोहन ओझा एवं ब्रम्हपुर के सीआई राजीव कुमार आदि मौजूद थे।