Dumrao : विश्व साक्षरता दिवस पर कृषि कालेज के छात्र छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

बक्सर

-साक्षरता जागरूकता रैली को प्राचार्य डा.रियाज अहमद ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

Buxar, Vikrant। विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर डुमरांव स्थित कृषि कालेज के छात्र छात्राआंें द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। कालेज के प्रवेश द्वारा से निकले जागरूकता रैली का प्राचार्य डा.रियाज अहमद ने हरी झंडी दिखा कर विदा किया। जो नगर के विभिन्न मार्गो में स्टेशन रोड व महरौरा रोड का भ्रमण करते हुए वापस कालेज परिसर में पंहुचा।

वहां प्राचार्य ने रैली में शिरकत करने वाले छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा हरेक व्यक्ति का जन्मसिद्ध अधिकार है। देश व समाज का विकास तब ही संभव है। जब हरेक नागरिक को समान रूप से शिक्षा नहीं मिलेगा। प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को अधिकार व कर्तव्य के प्रति जागृत करता है।

रैली का नेतृत्व डा.ए.के.जैन, डा.नीतू सिंह, डा.अखिलेश कुमार सिंह, डा.सुनिल कुमार एवं डा.वीरेन्द्र सिंह कर रहे थे। रैली में शिरकत करने वाले छात्र छात्राओ में शुभम आर्य, मनीष राज, अमित कुमार, आयूष कुमार, तहसीम रजा, आराध्य राज, रूपम कुमारी, अंजलि कुमारी एवं स्वीटी कुमारी सहित करीब 50 की संख्या में अन्य छात्र छात्राएं शामिल थी।