डुमरांवः एसडीओ के समक्ष वार्ड पार्षद पद के लिए 4 नें दाखिल किया पर्चा, खुला खाता

बक्सर

पति अख्तर हुसैन ने पार्षद पद के लिए तो पत्नी रइसा खातून ने भरा मुख्य पार्षद पद क लिए पर्चा

बक्सर, बीपी। डुमरांव नगर परिषद के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया जारी है। तीसरे दिन एसडीओ के समक्ष वार्ड पार्षद पद के लिए 4 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। कुल 35 वार्डो में विभक्त नप के वार्ड संख्या 23 से पूर्व वार्ड पार्षद जिआउल हक, वार्ड संख्या 26 से शजबुन निशा, वार्ड संख्या 18 से अन्नु कुमारी एवं वार्ड संख्या 19 से शाह मोहम्मद द्वारा नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया। इस आशय की पुष्टि निर्वाची पदाधिकारी(न.प.) सह अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज ने करते हुए बताया कि शांति पूर्ण माहौल में नामांकन की प्रक्रिया जारी है। नामांकन प्रक्रिया की अतिंम तारीख 17 मई है।

नामांकन का पर्चा खरीदने को लगी भीड़-नामांकन की तारीख दिनों-दिन बढ़ने के साथ नामांकन का पर्चा खरीदने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होने लगी है। नामांकन के तीसरे दिन अति पिछड़ा वर्ग महिला आरक्षित मुख्य पार्षद पद के लिए 4 एवं अति पिछड़ा अन्य आरक्षित मुख्य उप मुख्य पार्षद पद के लिए 2 के आलावा विभिन्न वार्डो के पार्षद पद के लिए 36 लोगों द्वारा नामांकन का पर्चा खरीदा गया।

मुख्य पार्षद पद के लिए नामांकन का पर्चा खरीदने वाली महिला अभ्यर्थियों में मंजू देवी पति श्याम प्रसाद गुप्ता,पेशे से अधिवक्ता किरण सिंह, रईसा खातून पति पूर्व वार्ड पार्षद अख्तर हुसैन एवं रेखा देवी पति भरत चैधरी के नाम शामिल है। उप मुख्य पार्षद पद के लिए नामांकन का पर्चा खरीदने वाले अब्दुल खालिद एवं विजय कुमार गुप्ता का नाम शामिल है। इसी तरह वार्ड पार्षद पद के लिए 37 लोगों द्वारा नामांकन का पर्चा खरीदा गया है।

नामांकन का पर्चा खरीदने वाले के बीच एक दंपति रइसा खातून ने मुख्य पार्षद पद के लिए तो उनकेे पति देव अख्तर हुसैन द्वारा वार्ड संख्या 19 से वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन का पर्चा खरीद किए जाने की चर्चा बनी रही।