-परीक्षा केन्द्रों के आस-पास निषेधाज्ञा लागू। आपात काल में परीक्षार्थियों के लिए चिकित्सा विभाग तैयार।
बक्सर, विक्रांत। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर की परीक्षा आज एक फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक संचालित होना तय है। डुमरांव नगर में बनाए गए कुल आठ परीक्षा केन्द्रों को मिलाकर कुल 5711 छात्राएं इंटर की परीक्षा में शामिल होंगीं। शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त इंटर की परीक्षा संपन्न कराए जाने को लेकर अनुमंडल प्रशासन तैयार है। इंटर की परीक्षा को देखते हुए एसडीएम कुमार पंकज द्वारा एहतियात के तौर पर परीक्षा केन्द्रों के आस-पास करीब दो सौ मीटर की दूरी तक निषेधाज्ञा लागू किए जाने की घोषणा जारी हो चुकी है।
प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर विडीयोग्राफी की व्यवस्था की गई है। वहीं परीक्षार्थियों के आपात काल दौरान स्वास्थ विभाग तैयार है। पीएचसी के प्रभारी डा.आर.बी.प्रसाद द्वारा दो चिकित्सा टीम की तैनाती की गई है। दवा व एंबुलेंस के साथ दोनों चिकित्सा टीम को चार चार परीक्षा केन्द्र आवंटित किया गया। टीम में पीएचसी के चिकित्सक डा.टी.एन राय एवं डा. कमालुदद्ीन शामिल किया गया है।
डुमरांव के एसडीएम कुमार पंकज ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर दो दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी के साथ डंडाधारी पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। उन्होनें बताया कि परीक्षा केन्द्र पर कदाचार के आरोप में पकड़े जानें पर कारवाई की जाएगी।
विधि-व्यवस्था संघारण के लिए परीक्षा केन्द्रों के आस पास एवं नगर के चैक व चैमुहाने पर सादे लिवास में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। एसडीएम बताया कि रेलवे स्टेशन व बस पड़ाव सहित अन्य भीड़- भाड़ वाले इलाके में याता-यात व्यवस्था दुरूस्त बनाए रखने को लेकर याता यात पुलिस के जवानों को विशेष रूप से चैकसी रखने को लेकर निर्देशित किया गया है।