डुमरांवः गंदगी से कराह रहे उद्यान प्रक्षेत्र में जल्द होगा पार्क का निर्माण…नव वर्ष 24 में मिलेगा डुमरांव को तोहफा…

बक्सर

प्राचार्य ने योजना तैयार कर सरकार एवं विवि को भेजा…

बक्सर/बीपी। खुशखबरी।डुमरांव वासियों के बीच पार्क व पिकनिक स्पाॅट का अभाव एक लंबे अर्से से खटक रहा है। बहुत जल्द की डुमरांव में पिकनिक स्पाॅट एवं पार्क का अभाव दूर होने वाला है। आसन्न नए साल में डुमरांव को पिकनिक स्पाॅट एवं पार्क का सौगात मिलने की पूरी संभावना है।पूर्व कृषि मंत्री व आरा के भाजपा विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह की पहल पर डुमरांव के बेकार पड़े उद्यान प्रक्षेत्र का हस्तांतरण संबधित विभाग द्वारा कृषि कालेज को किया गया था।

गंदगी से कराह रहे व बेकार पड़ी उद्यान प्रक्षेत्र का कायाकल्प किए जाने को लेकर कृषि कालेज द्वारा कवायद शुरू किए जाने की खबर से नागरिकों के बीच हर्ष व्याप्त है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय की पहल व कृषि कालेज के नए प्राचार्य सह अधिष्ठाता के प्रयास के बाद लंबी अवधि से बेकार पड़े उद्यान प्रक्षेत्र में पिकनिक स्पाॅट, पार्क का निर्माण एवं मछली पालन केन्द्र खोलने की योजना के क्रियान्वयन कार्य तेजी पर है।

हाला कि नाली का पानी उद्यान प्रक्षेत्र में जमा रहने व गंदगी से पटे रहने के चलते प्रक्षेत्र का उन्नयन एवं विकास कार्य रूका हुआ है। इसी बीच वन विभाग के प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा उद्यान के सूखे पौधों सहित गंदगी को हटाने के लिए कृषि कालेज को अनुमति प्रदान की गई है। वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा उद्यान प्रक्षेत्र में तीन गुणा पौधों का रोपण कराने को सूचित किया है।

कृषि कालेज के प्राचार्य-अधिष्ठाता प्रो.मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि उद्यान प्रक्षेत्र का कायाकल्प करने के लिए पिकनिक स्पाॅट एवं पार्क सहित मछली पालन केन्द्र खोलने की योजना बनाई गई है। योजना से विवि प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन एवं राज्य सरकार के उद्यान विभाग द्वारा योजना की स्वीकृति उपरांत राशि उपलब्ध कराए जाने के बाद तीव्रता के साथ निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

प्राचार्य ने बताया कि उद्यान प्रक्षेत्र के प्रवेश द्वार व परिसर में नाली के गंदे पानी का जमाव व व्याप्त गंदगी के चलते सड़ांध भरा बदबू से चंद पल गुजार पाना मुश्किल है। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद के यहां लिखीत भेजकर उद्यान प्रक्षेत्र के परिसर में नाली नाली के गंदे पानी के जमाव से मुक्त कराए जाने की अपील की गई है। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा गंदगी व जल जमाव से उद्यान प्रक्षेत्र को जल्द मुक्ति दिलानें को आश्वासन दिया गया है।