बक्सर/बिफोर प्रिंट। बक्सर जिला उप शाखा रेडक्रास सोसाईटी,डुमरांव के सचिव सह आईएमए के पूर्व जिलाध्यक्ष डा.बालेश्वर सिंह के निधनोपरांत शनिवार को सोसाईटी के बैनर तले श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।छठिया पोखरा के पास सोसाईटी के कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के कई नामचीन हस्तियों ने भाग लिया।
मौंके पर नामचीन हस्तियों में बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह, डुमरांव राज परिवार के महाराज चंद्रविजय सिंह, डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी,पूर्व शिक्षक लक्ष्मी नारायण पाठक, डा.राजेश कुमार सिंह, डा.शैलेश श्रीवास्तव,पी.शरण श्रीवास्तव, डा.आशुतोष कुमार सिंह, डा.कामेश्वर सिंह, डा.आर.एन.शर्मा, डा.अजय कुमार सिंह, ब्रम्हा पांडेय, अलीम हाशमी, दशरथ विद्यार्थी, पूर्व शिक्षक बंशीधर मिश्रा,
डा.बीएल प्रवीण, उमेश गुप्ता, विमलेश पांडेय, अशोक कुमार सिंह, डा.अजय कुमार सिंह, मनोज प्रताप सिंह उर्फ राज सिंह, मोहन सिंह, मोहन गुप्ता, विमलेश सिंह, वार्ड पार्षद सोनू राय,राजीव रंजन सिंह, महेन्द्र सिंह, भरत मिश्रा एवं अमरीश पाठक आदि ने दिवंगत के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित की और उनके आत्मा की शांति को कामना की।
सभा का संचालन डा.मनीष कुमार शशि एवं प्रदीप शरण श्रीवास्तव ने किया। उधर, वक्ताओं ने कहा कि रेडक्रास सोसाईटी के सचिव सह आईएमए के पूर्व जिलाध्यक्ष डा.बालेश्वर सिंह एक नेक दिल इंसान थे।वे आजीवन अपने पेशे के माध्यम से समाज की सेवा करते रहे। वक्ताओं ने कहा कि डा.बालेश्वर सिंह गरीबों के हमदर्द थे। वे चिकित्सक रहते हुए एक साधु की भांति जीवन बसर करते रहे। उनके कृतित्व व व्यक्तित्व को कभी भूलाया नहीं जा सकता है।