बक्सर/बीपी। डुमरांव नगर में डेंगू के चपेट में आने से अब तक करीब डेढ दर्जन से अधिक लोग बीमारी हालत में ईलाजरत है। बीमार हालत में ईलाजरत लोगों में नप की पूर्व चेयरमैन मीरा देवी, वार्ड संख्या 23 के पार्षद निराला कुमार, रेडक्रास सोसाईटी के पूर्व सचिव शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता उर्फ मोहन प्रसाद गुप्ता, उनकी पत्नी उषा देवी एवं एक उर्दू अखबार के पत्रकार रह चुके परवेज आलम, दवा व्यवसायी पींटू वर्मा की पत्नी व दो बच्चें एवं कपड़ा व्यवसायी विक्की भगत आदि लोग शामिल है।
अधिकांश डेंगू से पीड़ित लोगों का ईलाज क्षेत्र से बाहर प्राईवेट अस्पताल में जारी है।हाला कि कई लोग ईलाज के बाद स्वस्थ होकर घर वापस आ चुके है। डेंगू के बढ़ते प्रकोप से पीड़ित लोगों के ईलाज की व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डा.गिरीश सिंह ने बताया कि डंेगू प्रभावित लोगों के ईलाज को अनुमंडल अस्पताल में मेडिसीन उपलब्ध है। डेंगू वार्ड भी बनाया गया है।
सीबीसी सहित अन्य जांच की समुचित व्यस्था मौजूद है। उन्होनें नागरिकों से डेंगू के लक्षण पाए जाते ही बिना समय गवाएं अस्पताल में चिकित्सकों से संपर्क करने व ईलाज कराने की अपील की है। पर चैंकाने वाली बात तो यह है कि नगर में करीब डेढ दर्जन लोगों के डेंगू के चपेट में आने के बावजूद अनुमंडलीय अस्पताल में ईलाज को एक भी रोगी नहीं पहुंच पाए है। अब तक अनुमंडल अस्पताल प्रबंधन द्वारा एक भी डेंगू से प्रभावित लोगों के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।डेंगू वार्ड में एक भी मरीज ईलाज को भर्ती नहीं है।
डुमरांव नगर परिषद की प्रथम महिला चेयरमैन मीरा देवी के पुत्र सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश केशरी ने बताया कि उनकी माता डेंगू से पीड़ित अवस्था में ईलाजरत है। उनकी बीमार माता का ईलाज बक्सर प्राईवेट अस्पताल में जारी है। डेंगू रोग से खुद प्रभावित रेडक्रास सोसाईटी के पूर्व सचिव सह अनुमंडल अस्पताल रोगी कल्याण समिति के सदस्य शत्रुध्न गुप्ता उर्फ मोहन प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उनकी पत्नी सहित खुद का ईलाज नगर के एक प्राईवेट चिकित्सक की देख रेख में जारी है।
अनुमंडल रोगी कल्याण समिति के सदस्य व रेडक्रास सोसाईटी के पूर्व सचिव शत्रुघ्न गुप्ता ने डुमरांव नगर परिषद प्रशासन से शहर में ब्लीचिंग पावडर व फागिंग कराए जाने की मांग की है। डुमरांव नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरूद्ध कुमार ने बताया कि नगर में ब्लीचिंग पावडर व फागिंग का कार्य शुरू हो चुका है। सफाई का कार्य भी लगातार जारी है।