डुमरांव : बाई पास रोड निर्माण को लेकर प्रशासनिक कवायद जारी

बक्सर

करीब 5 किलो मीटर लंबाई व करीब 10 मीटर चैड़ाई वाले वाले बाई पास रोड के निर्माण हेतु डुमरांव अंचल के 4 मौजा की करीब 4 हजार डिसमील जमीन का होगा अधिग्रहण।

बक्सर/विक्रांत। जिला के अनुमंडल मुख्यालय नगर डुमरांव को बहुत जल्द ही सड़क जाम की समस्या से मुक्ति मिलना तय है। बाई पास रोड के निर्माण को लेकर केन्द्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा स्वीकृति प्रदान मिलने के बाद निर्माण एजेंसी औरंगाबाद पथ प्रमंडल एन एच 120 द्वारा बाई पास रोड के निर्माण को लेकर कवायद शुरू हो चुकी है।

करीब पांच किलो मीटर लंबाई वाले बाई पास रोड के निर्माण के लिए जिला भूमि अर्जन विभाग द्वारा जमीन अधिग्रहण करने की तैयारियां शुरू है। बाई पास रोड निर्माण के लिए विभिन्न चार मौजा में डुमरांव,पुरैनी, बनकट एवं भोजपुर कदीम के करीब 4 हजार डिसमील जमीन अधिग्रहण करने की योजना तैयार हो चुकी है।

बाईपास रोड निर्माण का रूट तय- करीब साढ़े पांच किलो मीटर लंबा एवं करीब 10 मीटर चैड़ा बाईपास रोड का निर्माण स्थानीय नगर के मुख्य स्टेशन रोड-राज अस्पताल से करीब 5 सौ मीटर की दूरी पर होना तय है। जो डुमरांव अंचल के पुराना भोजपुर(कदीम) मौजा के एनएच-84 फोरलेन से निकलेगा।

पुराना भोजपुर से निकलकर डुमरांव रेलवे लाईन को पार कर खिरौली गांव के पश्चिम भोजपुर राजवाहा (नहर) के निकट से होते हुए महरौरा गांव से पूरब। सफाखाना रोड के पश्चिम अतिंम छोर। टीचर टेªनिंग स्कूल के पीछे मौजूद नहर के किनारे से गुजरते हुए टेढ़की पुल को पार कर बाईपास रोड डुमरांव-बिक्रमगंज पथ (एनएच-120) में मिल जाएगा।
अधिकारी का कथन- औरंगाबाद पथ प्रमंडल एनएच 120 के कनिय अभियंता ब्रहानंद पासवान ने बताया कि बाई पास रोड के निर्माण के लिए करीब 4 हजार डिसमील जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

चार मौजा के किसानों की जमीन का अधिग्रहण करने के लिए खाता,खेसरा एवं एरिया के साथ बक्सर जिला भूमि अर्जन कार्यालय को संशोधित सूचि उपलब्ध करा दिया गया है। कनिय अभियंता ब्रम्हानंद ने बताया कि विक्रमगंज से डुमरांव के बीच करीब 45 किलो मीटर सड़क के चैड़ीकरण के साथ सड़क निर्माण की योजना है। निर्माण कार्य रोहतास जिला क्षेत्र में जारी है। बता दें, डुमरंाव नगर के मुख्य मार्ग (स्टेशन रोड) मे नासूर बन चुकी सड़क जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने को लेकर डुमरांव के विधायक डा.अजीत कुमार सिंह ने भी बिहार विधान सभा के सदन में सवाल खड़ा किया था।

यह भी पढ़े….