डुमरांवःकृषि कालेज छात्र-छात्रा प्रशिक्षण पाने को हुए रवाना …

बक्सर

प्राचार्य प्रो.मुकेश सिन्हा ने वाहन को हरी झंडी दिखा किया रवाना

बक्सर/बीपी। डुमरांव स्थित कृषि कालेज के सौजन्य से कृषि कालेज के चतुर्थ वर्ष में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण ग्रहण करने को जहानाबाद व रोहतास केवीके के लिए कूच किया। प्रशिक्षणार्थियों का टीम कृषि कालेज की शिक्षिका डा.अभिनव कुमार सिंह एवं शिक्षिका डा.चैताली के नेतृत्व में कूच किया।

जहानाबाद व रोहतास जाने वाले प्रशिक्षणार्थी छात्र छात्राओं के प्रति प्राचार्य सह अधिष्ठाता प्रो.मुकेश कुमार सिन्हा ने शुभकामना व्यक्त करते हुए उनके द्वारा कालेज परिसर में वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई।

इस मौके पर छात्र छात्राआंें ने फोटो शूट कर प्रसन्नता जाहिर की।कालेज शिक्षा सेल के प्रभारी सह शिक्षक डा.मणीभूषण ठाकुर ने बताया कि कृषि कालेज में पढ़ने वाले सातवे सेमेस्टर के करीब तीन दर्जन छात्र छात्राओं की टीम को जहानाबाद एवं रोहतास स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में कृषि क्षेत्र के विभिन्न नए आयामों से रूबरू होगें।

शिक्षा सेल के प्रभारी डा.ठाकुर ने बताया कि विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश के आलोक में कृषि कालेज व कृषि अभियंत्रण कालेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को समय समय पर दुसरे प्रदेश के अलावा सूबे के विभिन्न शैक्षणिक संस्थान एवं कृषि विज्ञान केन्द्र पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए भेजा जाता है।

विज्ञानी डा.ठाकुर ने बताया कि इसके पहले कृषि अभियंत्रण कालेज द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं के कौशल विकास के लिए हरियाणा प्रांत के औद्योगिक शहर हिसार भेजा गया था।