डुमरांव : केन्द्र द्वारा बजट में कटौती किए जाने के खिलाफ आंगनबाड़ी कर्मियों ने धरना व प्रदर्शन किया..

बक्सर

प्रदर्शन कारियों का नेतृत्व लीलावती देवी ने किया

बक्सर/ बीपी। केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वान पर शुक्रवार को आंगनबाड़ी संयुक्त संर्घष समिति की डुमरांव इकाई के बैनर तले आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने धरना दिया व प्रदर्शन किया। डुमरांव स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष यूनियन की नेत्री लीलावती देवी के नेतृत्व में आशा देवी, नीलम गुप्ता, ललीता कुमारी, पूनम देवी, उमरावती देवी, सुभद्रा देवी, उर्मिला देवी, सुनिता कुमारी, मीरा देवी, अनिता देवी एवं इंदू देवी आदि ने धरना दिया।

धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की नेत्री वक्ताओं नें कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी नहीं किया गया। बल्कि इस साल केन्द्र सरकार द्वारा आईसीडीएस विभाग के बजट में भारी कटौती कर ली गई। वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार द्वारा तत्काल मानदेय राशि 25 हजार नहीं किया जाता है।

सरकार के विरूद्ध धरना प्रदर्शन का सिल-सिला जारी रहेगा। इधर, बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महासचिव कुमार बिंदेश्वर सिंह ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार आंगनबाड़ी सेविकाओं को उनके श्रम के अनुसार श्रमिक राशि मानदेय का भुगतान नहीं करती है। आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महासचिव ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा इस साल आईसीडीएस विभाग के बजट में भी कटौती कर ली गई है।