स्वयं सहायता समूह की कार्यकर्ताओं संग कार्यपालक ने की बैठक…
संध्या चैपाल व रंगोली प्रतियोगिता का होगा आयोजन
बक्सर/बीपी। गत लोक सभा के चुनाव में डुमरंाव नगर परिषद के आधा दर्जन बूथों पर मतदान का प्रतिशत 40 से 48 के बीच पाए जाने के बाद मतदान का प्रतिशत बढ़ाए जाने को डुमरंाव नगर पालिका प्रशासन ने मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान की श्रृंखला शुरू कर दी है। इसी क्रम मंें नप के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरूद्ध कुमार द्वारा नगर विकास प्रबंधक व स्वयं सहायता समूह की कार्यकर्ताआंें के अलावा विकास मित्रों की एक बैठक आहूत की गई।
इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा पच्चास प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों में बूथ संख्या 86, बूथ संख्या-90, बूथ संख्या-97, बूथ संख्या-103, बूथ संख्या-109, बूथ संख्या-110, बूथ संख्या-118 एवं बूथ संख्या-122 पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाए जाने को लेकर मतदाताओं के घर घर दस्तक अभियान में तेजी लाकर मतदाताओं से मतदान में भाग लेने को अपील करने को फरमान जारी किया।
कार्यपालक पदाधिकारी अनिरूद्ध कुमार ने बताया कि गत लोक सभा चुनाव में महज 6 मतदान केंद्रों को छोड़कर अन्य सारे मतदान केंद्रों पर मतदान का प्रतिशत 52 प्रतिशत से लेकर सर्वाधिक 72 प्रतिशत था। उन्होनें बताया कि डुमरांव नगर में इस बार के लोक सभा चुनाव में पुराने परिसीमन वाले कुल 45 मतदान कंेंद्र शामिल है।
उन्होनें बताया कि मतदाताओं के जागरूकता को लेकर संध्या चैपाल व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजित किया जाएगा। नप के सभा कक्ष में आहूत बैठक में नगर प्रबंधक रश्मि कुमारी, राकेश कुमार, स्वयं सहायता समूह की प्रमुख कार्यकर्ता सरोज देवी, पूनम देवी, विभा देवी, रेखा देवी, कौशल्या देवी, नीतू देवी के अलावा निर्वाचन कर्मी राजा मियां, कृष्णा प्रसाद एवं विकास मित्र ललीता देवी, प्रेम प्रसाद, मुन्ना कुमार एवं विकास कुमार आदि मौजूद थे।