बक्सर/बीपी। डुमरांव स्थित बाल विकास परियोजना इकाई के प्रांगण में गुरूवार को लोकसभा चुनाव में महिला मतदाताओं की मतदान में औसतन भागीदारी बढ़ाए जाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का आगाज किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी डा.महेन्द्र पाल, एसडीओ राकेश कुमार एवं बीडीओ संदीप पांडेय ने संयुक्त तौर पर किया।
मौके पर डीडीसी डा.महेन्द्र पाल ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं का कार्य सीधे समाज से जुड़ी हुई है।लोक सभा चुनाव के मतदान में सामान्य महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने में आंगनबाड़ी सेविका अहम भूमिका निभा सकती है।उन्होनें कहा कि मतदान में भाग लेने का हरेक नागरिक को संवैधानिक हक प्राप्त है।
उन्होनें सेविकाओं से लोक सभा चुनाव के मतदान में क्षेत्र के सामान्य महिलाओं की अधिकत्तम भागीदारी सुनिश्चित कराए जाने को अपील की।एसडीओ ने कहा कि मतदान की शक्ति के चलते महिलाओं को सूबे में 50 फीसद आरक्षण प्राप्त है। केन्द्र द्वारा 33 फीसद आरक्षण का प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। जो अभी लागू नहीं हो सका है।
उन्होनें आंगनबाड़ी सेविकाओं से महिला मतदाताओं के बीच मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने को अपील की।जागरूकता अभियान कार्यक्रम का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप पांडेय ने किया। बाद में डीडीसी ने एसडीओ एवं बीडीओ संग मतदान में भागीदारी को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं को शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर पर्यवेक्षिका फिरोजा बानो,रीता कुमारी, उषा कुमारी, प्रखंड समन्वयक सुनिता कुमारी, अनिस कुमार एवं आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की नेत्री सह सेविका लीलावती देवी सहित सैकड़ों की संख्या में सेविकाएं मौजूद थी।