डुमरांवःपोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओ द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली

बक्सर

पोषण तत्व मोटे अनाज का करे सेवन-सीडीपीओं

बक्सर,विक्रांत। राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के अंर्तगत बाल विकास परियोजना इकाई डुमरांव के सौजन्य से जागरूकता अभियान जारी है। इसी क्रम में स्थानीय राज हाई स्कूल के परिसर से सीडीपीओ नीरू बाला के नेतृत्व में आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। राज हाई स्कूल से निकली रैली नगर के मुख्य स्टेशन रोड से गुजरते हुए प्रखंड कार्यालय प्रांगण मंें पहुंची। रैली में शामिल आंगनबाड़ी सेविकाएं कुपोषण को भगाना है। पोषण तत्व को उपयोग में लाना है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास आदि नारे लगा रही थी।

इसके पूर्व राज हाई स्कूल के परिसर में मौजूद छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों के बीच पोषण के सवाल पर परिचर्चा की गई। परिचर्चा के दौरान बेहतर स्वास्थ के लिए पोषण तत्व में मोटे अनाज की उपयोगिता को आवश्यक बताया गया। वहीं स्वच्छता को प्राथमिकता देने की बाते कहीं गई। साथ ही स्कूल के बच्चे- बच्चियों के बीच पोषण से संबधित स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं साईकिल रैली निकाली गई।

मौके पर आंगनबाड़ी सेविकाओं के आलावे प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार मिश्रा, शिक्षक अनुराग मिश्रा, कविता पाठक, अंकेश कुमार एवं आनंद प्रजापति, पर्यवेक्षिकाओं मे फिरोजा बानों, रीता कुमारी, उषा देवी कर्मी सुनिता कुमारी, शिक्षिका नफीस, आशा कुमारी एवं रीना सिंह आदि मौजूद थी। इसी प्रकार पुराना भोजपुर स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 178 पर स्वस्थ बालक बालिका स्पद्र्धा प्रतियोगिता का आयोजित की गई।

इस प्रतियोगिता में पुराना भोजपुर की सेविकाआंें सहित उनके पोषक क्षेत्र से जुड़ी लाभुक महिलाआंें ने भाग लिया। मौके पर नन्हे बच्चे बच्चियों के स्वास्थ जांच व उनका वनज किया गया। जांच के दौरान मिले तीन बच्चें को एनआरसी भेजे जाने को उनके अभिभावको को सलाह दी गई।