बक्सर/ बिफोर प्रिंट: बक्सर जिला के बेलहरी (नचाप) निवासी डॉ मजहर इमाम के पुत्र डॉ महताब इमाम का चयन बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा भूगोल विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है. इस संदर्भ में वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय द्वारा अधिसूचना जारी करते हुए डा महताब इमाम की पदस्थापन आरा के एस बी कालेज में की गई है. उन्होंने अपना योगदान भी दे दिया है.
डुमरांव अनुमंडल क्षेत्रान्तर्गत बेलहरी ( नचाप ) के लाल डा महताब इमाम का सहायक प्राध्यापक पद पर चयन व पदस्थापन को लेकर पूरे गांव में खुशी एवं उत्साह का माहौल है. उनकी इस सफलता पर गांव के इमरोज इमाम, सत्येन्द्र यादव, मुस्ताक अंसारी, खुर्शीद अंसारी, चुनमुन यादव,अनिल कुमार, महेश कुमार सहित कई लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बता दे डा महताब इमाम के चार भाइयों में बड़े भाई पुलिस इंस्पेक्टर है तो दूसरे भाई रेलवे में कार्यरत है. और छोटा भाई तैयारी कर रहा है। ग्रामीणों की मानें तो डा महताब इमाम पढ़ने लिखने में शुरू से ही कर्मठ एवं मेघावी छात्र थे. उनकी प्रारम्भिक शिक्षा उच्च विद्यालय सोवाॅ, उच्चतर शिक्षा एच.डी.जैन काॅलेज, आरा और पीएच. डी. की उपाधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी।
शिक्षक के रूप में शैक्षणिक माहौल को ठीक करना एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना महताब ने अपने जीवन का लक्ष्य बताया। साथ ही सामाजिक समरसता हृदय में बसता है.