डुमरांवःश्रीमद् भागवत सप्ताह कथा यज्ञ के दौरान भूमि पूजन जीतेन्द्र संग संध्या ने की

बक्सर

बक्सर/बीपी। डुमरांव नगर के सुमित्रा महिला कालेज रोड स्थित तिवारी कंपलेक्स परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का श्रद्धालु श्रोता भरपूर लाभ उठा रहे है। भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के मुख्य कथा वाचक स्वामी अनंताचार्य के श्रीमुख से निकले कथा व ज्ञान को श्रद्धालु श्रोता आत्मसात करने में मशगूल है।

श्रीमद भागवत कथा ज्ञान के आरंभ हाने व समापन के दौरान बजने वाले घड़ी घंट के अलावे शंख ध्वनि से आस पास का वातावरण भक्ति भाव से सराबोर हो उठता है। इसी क्रम में पंडित डा.नर्वदेश्वर त्रिपाठी, पंडित पारस नाथ पांडेय एवं पंडित शिवशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में गुरूवार को श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन प्रमुख जीतेन्द्र तिवारी संग उनकी पत्नी संध्या तिवारी द्वारा भूमि पूजन किया गया।

स्वामी अनंताचार्य ने कथा प्रसंग के दौरान कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा सर्वोपरी सेवा है। पीड़ित मानव व असहाय की सहायता प्रदान करने वाले पर भगवान की दया व कृपा बनी रहती है। स्वामी अनंताचार्य ने कहा कि भाव के बिना भगवान की भक्ति नहीं हो पाती है।इस मौके पर श्रीमद भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन आगत अतिथियों का स्वागत राधेश्याम तिवारी एवं बिनोद तिवारी ने किया।