डुमरांव: श्रमिक दिवस पर रेडक्रास के सौजन्य से लगेगा रक्त दान शिविर

बक्सर

शिविर की सफलता में जुटे रेडक्रास सचिव के नेतृत्व में सदस्य गण

बक्सर,बीपी : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की जिला उप शाखा डुमरांव के द्वारा श्रमिक दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना तय है. इस आयोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से सचिव के नेतृत्व में सदस्यों के बीच परिचर्चा का आयोजन किया गया. प्रसिद्ध चिकित्सक व संस्था के सचिव डॉ बालेश्वर सिंह ने बताया कि सभी पदाधिकारी और सदस्यों को ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी गई. सामान्य नागरिकों से रक्त दान शिविर मे भागीदारी को अपील की गई है.

सचिव ने बताया कि इस महादान शिविर के लिए विभिन्न महाविद्यालय ,विद्यालय, कृषि कॉलेज, बीएमपी कैंप एवं कोचिंग संस्थानों में संपर्क व जागरुकता अभियान चलाया गया. नागरिकों के बीच यह संदेश देने का प्रयास जारी है कि रक्त नाड़ी या तो नाली मे उपयुक्त जगह का चुनाव क्यों. कैसे. विचार करें . पुनीत कार्य को सफल बनाने में रेडक्रास के सदस्य प्रचार प्रसार में लगे हैं.

आज की बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा अपने अपने विचार रखें गए. मौके पर विमलेश कुमार सिंह , डॉ मनीष कुमार शशि, उमेश गुप्ता , अंबरीश पाठक, वंशीधर मिश्र, रघुनाथ मिश्रा, सुरेंद्र राय, मोहन चौधरी, पशुपति सिंह, रणधीर सिंह, विमलेश सिन्हा एवं डॉक्टर दीपक यादव आदि सदस्यों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने को योजना तैयार की गई . बैठक का संचालन डॉ एम के शशि ने किया.