डुमरांव : बीपीएस स्कूल के छात्राओं की दशम कक्षा के परीक्षा परिणाम में रहा जलवा

बक्सर

बगैर ट्यूशन व कोचिंग के पढे बीपीएस की छात्रा भूमि कुमारी ने 96 फीसद अंक लाकर दशम की परीक्षा पास की। गुदड़ी का लाल शशि भूषण नें 91 फीसदी अंक लाकर इंटर की परीक्षा पास की।

बक्सर/विक्रांत। आप मानें अथवा नहीं मानें। पर यह कटु सत्य है। बीपीएस डुमरांव की छात्रा भूमि कुमारी नें बगैर ट्यूशन व कोचिंग सेंटर में पढ़े सीबीएसई द्वारा संचालित दशम वर्ग की परीक्षा में 96 फीसदी अंक लाकर स्कूल सहित परिवार को गौरवान्वित किया है। स्थापनीय अंचल क्षेत्र के गोपाल डेरा निवासी पेशे से किसान संजय कुमार सिंह, शिक्षिका माता सीता देवी की मात्र संतान पुत्रियों में छोटी भूमिका कुमारी की इस परीक्षा परिणाम को लेकर पूरे गांव सहित उसके परिवार में खुशी का आलम बना हुआ है।

छोटी बेटी की परीक्षा परिणाम के खबर की जानकारी बिफोर प्रिंट को देते हुए संजय कुमार सिंह ने बताया कि बेटी भूमि ने बाल्य काल से लेकर अब तक कभी भी ट्यूशन व कोचिंग में नहीं पढ़ा है। बल्कि भूमि मोबाईल पर गुगूल का सहारा लेकर परीक्षा की तैयारी करने का काम किया है। बड़ी बेटी श्रुति बी.काम की छात्रा है।

इसी प्रकार बीपीएस की छात्रा अदिति कुमारी,डुमरी नें 95.2 प्रतिशत, अंशुप्रिया कुमारी, धरहरा नें 92.6 प्रतिशत, रोहित दुबे बड़का, ढ़काईच नें 90.20 प्रतिशत आशिष कुमार सिंह नावाडेरा नें 86.6 प्रतिशत, अभिमन्यु कुमार, नया भोजपुर नें 84.3 प्रतिशत, राजीव कुमार कुशवाहा, नया भोजपुर नें 80 प्रतिशत,स्नेहा कुमारी, पुराना भोजपुर नें 81.2 प्रतिशत, शिवांगी कुमारी,डीएस कोठी नें 79 प्रतिशत अंक पाकर वर्ग दशम की परीक्षा पास किया है। छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर स्कूल प्रबंधन के निदेशक नागेन्द्रनाथ दुबे, प्राचार्य संजय प्रताप सिंह, शिक्षको में प्रमोद कुमार, ओ.पी.सिंह, आकृति गौतम, अनिल कुमार, आर.के.ओझा, बी.के.ओझा, अभिषेक कुमार, रणजीता कुमारी एवं संतोष मिश्रा नें हर्ष व्यक्त करते हुए सफल छात्र छात्राओं को साधुवाद प्रदान किया है।

‘गुदड़ी का लाल इंटर की परीक्षा 91 फीसद लाकर पास किया’
गरीबी व फटेहाली के बीच पला बढ़े शशि भूषण नें सीबीएसई द्वारा संचालित इंटर विज्ञान की परीक्षा में 91 फीसदी प्राप्तांक पाकर परीक्षा पास किया है। डुमरंाव नगर के ठठेरी बाजार निवासी ओम प्रकाश सिंह का पुत्र व पेशे से शिक्षक चाचा ब्रजभूषण सिंह यादव का भतिजा शशिभूषण की इस सफलता को लेकर पूरे मुहल्ले में खुशी छा गई है। हरेक लोगो के जुबां पर शशि भूषण की परीक्षा परिणाम की चर्चा बनी हुई है। पेशे से शिक्षक ब्रजभूषण ने बताया कि उनका भतिजा स्थानीय कैंब्रिज स्कूल का छात्र था।

यह भी पढ़े..