डुमरांव : पानी संकट व आवास योजना की समस्या के खिलाफ नागरिकों ने दिया धरना

बक्सर

-धरनार्थियों का नेतृत्व पूर्व वार्ड पार्षद सोनू राय ने किया

बक्सर,बीपी। डुमरांव नगर में करोड़ो की राशि से निर्मित दो जलमीनार नागरिकों के प्यास बुझाने में विफल सा हो गया है। जलमीनार से जलापूर्ति की अनियमितता को लेकर स्थानीय नागरिक प्रायः परेशान रहते है। लाभुको के बीच आवास योजना के दुसरे किश्त का भुगतान नहीं होने से लाभुक आवास विहीन बन भुगतान पाने को कई माह से प्रतिक्षा कर रहे है। नगर के विभिन्न इलाके में बिजली के खंभे पर टंगें सोलर लाईट व स्ट्रीट लाईट मरम्मति का बांट जोह रहे है।

नगर की सफाई के नाम पर सरकारी राशि का खुले हाथों से खर्च होने के बाद भी कई स्थानो पर कूड़े करकट का ढ़ेर नजर आता है। स्थानीय नागरिकों की उक्त मूलभूत समस्याओं का समाधान करने में स्थानीय नगर परिषद अब तक विफल है। इसी क्रम मंें नागरिकों की मूलभूत सुविधाआंें की मांग को लेकर स्थानीय छठिया पोखरा के पास नागरिको द्वारा धरना दिया गया। धरना स्थल पर धरनार्थियों को नेतृत्व पूर्व पार्षद सोनू राय कर रहे थे।

धरना स्थल पर आयोजित सभा के दौरान शहीद स्मारक समिति के संयोजक संजय चंद्रबंशी, राजद नेता महेन्द्र यादव, दीपक यादव, पूर्व पार्षद गुलाम सरवर, संटू मित्रा, राजीव रंजन सिंह एवं बबन खरवार आदि ने अपना नैतिक सर्मथन देते हुए नगर परिषद के प्रति असंतोष व्यक्त किया और कहा कि नगर परिषद की अदूरदर्शिता के चलते नागरिक बेहाल है।

पूर्व पार्षद सोनू राय ने कहा कि जलमीनार से जलापूर्ति की समस्या हर माह बनी रहती है। जलमीनार में हर माह तकनिकी समस्या उत्पन्न हो जाती है। गर्मी के मौसम के दस्तक देने के साथ यहां के नागरिकों की चिंता पेयजल को लेकर सताने लगी है। पूर्व पार्षद सोनू राय ने कार्यपालक पदाधिकारी पर नागरिको की मूलभूत समस्या का समाधान करने के प्रति दिलचस्पी नहीं लेने का आरोप लगाया है।