पीएचसी में सब कुछ ठीक ठाक रहा। उपलब्ध साधन व संसाधन के बूते बेहतर ढ़ंग से संचालित करना है अस्पताल…
बक्सर,बीपी। सिवील सर्जन डा.एस.सी सिन्हा ने डुमरांव अनुमंडल अस्पताल व पीएचसी का निरीक्षण किया। डीपीएम मनीष कुमार संग अस्पताल में निरीक्षण करने पंहुचे सिवील सर्जन डा.सिन्हा ने सबसे पहले आपात कालिन ओटी कक्ष का निरीक्षण किया।
मौंके पर सिवील सर्जन ने ओटी कक्ष में रखे गए आक्सीट्रेटर मशीन को देखा व उसकी वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।बाद में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक लोकेश कुमार एवं जीएनएम संतोष कुमार से उनके ड्यूटी के समय सीमा के बावत जानकारी ली। इसी बीच गला के रोग से पीड़ित एक अबोध बालक के पिता द्वारा अपने बालक के ईलाज के बारे में सिवील सर्जन के पास जानकारी लेने पहुंच गया।
उक्त व्यक्ति द्वारा उपलब्ध कराए गए पुर्जा पर पीड़ित बच्चें के गलें का एक्स-रे कराए जानें की अनुशंसा पाए जाने पर सिवील सर्जन चिकित्सक के प्रति नाराज हो उठे और मौंके पर चिकित्सक को नसीहत दे डाली।सिवील सर्जन ने साफ तौर पर निर्देशित किया कि कोई भी चिकित्सक रोगियों की स्थिति देख अपने विवेक पर ही एक्स-रे और पैथोलोजी जांच को अनुशंसा करे।
रोगियों अथवा अभिभावकों के आग्रह पर किसी भी तरह के जांच के लिए अनुशंसा करने से परहेज करने की बातें सिवील सर्जन ने कहीं।बाद में सिवील सर्जन द्वारा प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया गया।वापस लौटने के क्रम में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए सिवील सर्जन ने कहा कि सरकार द्वारा पीएचसी व अस्पताल में उपलब्ध कराए गए चिकित्सा साधन व संसाधनों के सहारे चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर ढ़ंग से संचालित करना दायित्व है।उन्होनें कहा कि ड्यूटी के प्रति लापरवाही करने वाले किसी भी चिकित्सक व कर्मियों को नहीं बख्शा जाएगा।