बक्सर/बीपी। डुमरांव अनुमंडल कार्यालय के सभा कक्ष में बुधवार को अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। काफी दिनो के बाद सदन की तर्ज पर डुमरांव विधायक डा.अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक में हुई।
इस मौके पर डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, भूमि उप समाहर्ता शहजाद अहमद, नप कार्यपालक पदाधिकारी अनिरूद्ध कुमार के अलावा डुमरांव की सीओ अंकिता सिंह, बीडीओ, पीएचसी प्रभारी डा.आर.बी.प्रसाद के अलावा विभिन्न विभागों में आपूर्ति, बाल विकास परियोजना, मनरेगा, आरसीडी, ग्रामीण विकास अभिकरण एवं पीएचईडी के प्रखंड स्तरीय व अनुमंडल स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक का संचालन एसडीओ कुमार पंकज कर रहे थे। इस मौके पर सरकार द्वारा संचालित सभी विभागों की योजनाओं पर विस्तार पूर्वक समीक्षा व चर्चा की गई। बैठक में अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने को निर्णय लिया गया। साथ ही विभिन्न विभाग के अधिकारियों को अपने विभागीय कार्य को निष्ठा पूर्वक निपटाने को सलाह दी गई।
जब कि अधूरे पड़े कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। आवास योजना के लाभुको का भुगतान करने को निर्देशित किया गया। इस मौके पर उपस्थित सदस्यों में जिला परिषद सदस्य राजीव सिंह द्वारा सड़क निर्माण से जुड़े सवाल खड़े किए गए। नावानगर प्रखंड प्रमुख द्वारा बाल विकास व सड़क निर्माण से जुड़े समस्या खड़े किए गए। मौके पर आरसीडी विभाग के कार्यपालक अभियंता के अनुपस्थित रहने पर विधायक द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।
इसी प्रकार अनुश्रवण समिति की बैठक में नावानगर प्रखंड प्रमुख, सिमरी प्रखंड प्रमुख, केसठ प्रखंड प्रमुख मुन्ना सिंह, ब्रम्हपुर प्रखंड प्रमुख, चक्की प्रखंड प्रमुख कमलेश रजक, विधायक प्रतिनिधि नीरज कुमार, नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित कुमार एवं नप उपाध्यक्ष विकास कुमार आदि मौजूद थे। बैठक के दौरान अनुश्रवण समिति के पदेन अध्यक्ष विधायक डा.अजीत कुमार सिंह के तेवर तल्ख दिखे।