डुमरांवः लड़कियों के समक्ष उच्च शिक्षा को छाए संकट के बादल..सुमित्रा महिला कालेज में पीजी पढ़ाई को नहीं मिली अनुमति…डी.के.कालेज में होती नहीं पीजी की पढ़ाई

बक्सर

बक्सर/बीपी। डुमरांव स्थित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई धरिछना कुंवरि कालेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई नहीं होती है।दुसरी ओर अनुमंडल का अकेला महिला कालेज सुमित्रा महिला कालेज में पीजी की पढ़ाई के लिए सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा अनुमति नहीं दी गई। नतीजतन सरकार द्वारा सुमित्रा महिला कालेज की छात्राओं के बीच मायूशी छा गई है। जानकार सूत्रों की मानें तो वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा गत 13 जनवरी,2023 को संबद्ध सुमित्रा महिला कालेज में पीजी की पढ़ाई
शुरू कराने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था।

लेकिन शिक्षा विभाग के अपर सचिव द्वारा सुमित्रा महिला कालेज को एक संबद्ध कालेज में पीजी का पाठ्यक्रम शुरू करने का प्रावधान नहीं रहने का हवाला देते हुए विश्वविद्यालय के प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिया गया। हैरत करने वाली बात तो यह है कि वीर कुंवर सिंह विवि की प्राचीन अंगीभूत इकाई धरिछना कुंवरि कालेज में किसी भी संकाय के पीजी की पढ़ाई नहीं होती है

अनुमंडल के दोनो कालेज में पीजी की पढ़ाई नहीं होने से डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र की लड़कियों के समक्ष पीजी जैसे उच्च शिक्षा ग्रहण करने की विकट संकट बनी हुई है। डुमरांव के विधायक डा.अजीत कुमार सिंह ने कहा कि डुमरंाव के दोनों कालेज में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर विधान सभा के सदन में सरकार से मांग करूंगा।

राजद के पूर्व प्रदेश सचिव रामजी सिंह यादव ने पीजी की पढ़ाई के लिए अनुमति नहीं दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि नारी स्वावलंबन व नारी सशक्तिकरण की बातें बेमानी साबित हो रही है।