डुमरांवःकृषि व अभियंत्रण महाविद्यालय ने विश्वविद्यालय स्थापना दिवस को वन महोत्सव के रूप में मनाई गई

बक्सर

बक्सर/बीपी। सूबे का अकेला बिहार कृषि विश्वविद्यालय की शनिवार को आयोजित चैदहवीं स्थापना दिवस की धमक डुमरांव स्थित कृषि व अभियंत्रण महाविद्यालय में पाई गई। कृषि विवि की स्थापना दिवस पर कृषि व अभियंत्रण महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में अंगीकृत गांव कुल्हवां में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुल्हवां गांव में विज्ञानियों व महाविद्यालय के छात्र छात्राओ के सहयोग से विभिन्न किस्म के पौधों का रोपण किया गया।

साथ ही ग्रामीणों के बीच अलग से पौधों का वितरण किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों के बीच आयोजित समारोह की अध्यक्षता कृषि महाविद्यालय के प्रधान विज्ञानी डा.रियाज अहमद ने की। समारोह को कार्यक्रम समन्वयक वरीय विज्ञानी डा.बिनोद कुमार सिंह, डा.आनंद कुमार जैन, अभियंत्रण महाविद्यालय की चित्रा शुक्ला, डा. डेनियल प्रकाश, ई. विश्वजीत कुमार, ई.चंदन कुमार एवं ई.अभिषेक कुमार ने संबोधित किया।

वक्ताओं ने कहा कि कुल्हवां का पोषण व पर्यावरण की दृष्टि से सर्वा्रगीण विकास करने को विज्ञानी संकल्पित है। कार्यक्रम में दोनो महाविद्यालय के दो दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं में कौशिकी, शिल्पी, राजीव, प्रणव आनंद, राजकुमारी, सुमरिता एवं अब्दूल आदि शामिल थे।

कृषि व अभियंत्रण महाविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम की पूर्व मुखिया मनोज ठाकुर सहित अन्य कई ग्रामीणों ने तारीफ की। बता दें बिहार कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 2010 के 5 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रखी गई थी। इस विश्वविद्यालय के अधीन पूरे सूबे में कृषि, वनस्पतिक, अभियंत्रण एवं कृषि एमबीए आदि से संबधित करीब एक दर्जन महाविद्यालय है।