डुमरांवः बक्सर के पूर्व डीडीसी मोहन प्रसाद के निधन से शोक… गरीबों के हितैषी थे पूर्व डीडीसी…शोक संवेदनाओं का लगा तांता..

बक्सर

बक्सर/विक्रांत। गरीबों के हितैषी बक्सर के पूर्व डीडीसी मोहन प्रसाद का गुड़गांव के एक अस्पताल में ईलाज के दौरान निधन हो गई। उनके निधन की खबर से डुमरांव नगर में शोक की लहर दौड़ गई। वे अपने पीछे तीन पुत्रों में अमित कुमार, सुमित कुमार व पत्नी गुडडी देवी के अलावा दो भाई तेजनारायण प्रसाद, संतोष कुमार एवं तीन बहनो से हरा भरा परिवार छोड़ गए है।

जीवन वृत-डुमरांव नगर के दक्षिण टोला-ठठेरी बाजार निवासी स्व.गौरी शंकर प्रसाद व माता तरेगनी देवी के पांच संतान के बीच सबसे बड़े थे। गरीब मां बा पके संतान मोहन प्रसाद की पढ़ाई लिखाई स्थानीय स्कूल व कालेज मंें हुई थी। बाल्य काल से छात्र जीवन में मेधावी मोहन प्रसाद ने गरीबी व अभाव के बीच संर्घष के बूते 29 वीं बीपीएससी की परीक्षा प्रथम प्रयास में पास की थी।

सुपौल में अंचलाधिकारी के पद पर प्रथम पदस्थापन के बाद सूबे के कई जिला में विभिन्न पद पर कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करते हुए अवकाश ग्रहण काल के दौरान बक्सर में डीडीसी के पद पर पदस्थापन हुई थी। उन्होनें अपने कार्य काल के दौरान डुमरांव व बक्सर में कई महत्वपूर्ण विकास योजनाआंें को धरातल पर उतारने का कार्य किया था।

पूर्व डीडीसी मोहन प्रसाद को याद करते हुए ठठेारी बाजार के निवासी जय प्रकाश गुप्ता उर्फ जेपी बताते है कि गरीबी के बीच पले बढ़े मोहन प्रसाद परिश्रमी व मेधावी छात्र थे। मेधा के बूते उन्होनें पहली बार मंें बीपीएससी की परीक्षा पास कर राजपत्रित पदाधिकारी बन गए। उनकी सफलता के चलते उन दिनों डुमरांव नगर को ख्याति मिली थी।

डुमरांव के पत्रकार अरूण विक्रांत उन्हें याद करते हुए बताते है कि रिटायरमेंट के कगार पर आने के दौरान उनकी पदस्थापन बक्सर जिला में डीडीसी के रूप में हुई थी। उन्होंने डीडीसी के पद पर रहते हुए डुमरांव व बक्सर में कई विकास कार्य को धरातल पर उतारने का काम किया है। डुमरांव स्थित महारानी उषा रानी बालिका उच्च विद्यालय का लंबी अवधि से जर्जर भवन का कायाकल्प पूर्व डीडीसी मोहन प्रसाद के कार्यकाल में हुआ था।

उस समय जिलाधिकारी के रूप् में अजय यादव डीएम के रूप में तैनात थे। बाद में उनका स्थानांतरण हो गया। बाद में श्री प्रसाद खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मामला, निदेशक के पद से अवकाश ग्रहण किए। हाला कि अवकाश ग्रहण करने के बाद राज्य सरकार के विभागीय मंत्री के निजी सचिव भी रह चुके थे।

शोक संवेदना का तांता-उनके निधन पर पूर्व मंत्री अजीत चैधरी, विधायक मुन्ना तिवारी, पूर्व सांसद तेजनारायण सिंह, रेडक्रास सोसाईटी के सचिव डा.बालेश्वर सिंह, विधायक डा.अजीत कुमार सिंह, अधिवक्ता शंभू शरण नवीन, प्रो.उषा किरण, वयोवृद्ध सत्यनारायण प्रसाद,व्यवसायी विजय कुमार गुप्ता, राधा मोहन सिंह यादव, दशरथ प्रसाद विद्यार्थी, भरत मिश्रा, पत्रकार प्रियरंजन राय, विशेश्वर सिंह, जय प्रकाश गुप्ता, प्रदीप शरण श्रीवास्तव, डा.शंशाक शेखर उपाध्याय, अब्दुल अलीम हाशमी एवं समाज सेवी शम्मी हाशमी आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है।