विधायक डॉ० अजीत कुमार सिंह सहित पार्टी के कई नेता पदयात्रा में रहे शामिल…
डुमराँव/ बिफोर प्रिंट : डुमराँव में सन् 42 के अमर शहीदों व डा अंबेडकर को श्रद्धांजलि के साथ भाकपा-माले की बलो बिहार न्याय यात्रा की दूसरे दिन यात्रा कार्यक्रम शुरू हुई । इस यात्रा का नेतृत्व माले के बक्सर जिला सचिव का. नवीन कुमार, विधायक डॉ० अजीत कुमार सिंह कर रहे थे। यात्रा में पार्टी के स्थानीय नेता – कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल है । शहीद पार्क में माल्यार्पण के उपरांत पदयात्रा में शामिल नेताओं ने हरियाणा फार्म बीएमपी कैंप के पास डा अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
बाद में पदयात्री नेताओं का कारवां नन्दन व अरियांव ग्राम होते हुए चौगाईं की ओर प्रस्थान कर गई । मौके पर विधायक डॉ० अजीत कुशवाहा ने कहा कि आज से बदलो बिहार न्याय यात्रा का दूसरा दिन है । 26 अक्टूबर को पटना पहुंचेंगे । 27 को मिलर हाई स्कूल में न्याय सम्मेलन होगा । नए बिहार के निर्माण की चल रही लड़ाई को मज़बूत बनाने के लिए न्याय सम्मेलन में शामिल होने की अपील करने आए हैं । विधाय ने कहा कि बिहार को बदलना है । नया बिहार चाहिए।
बाबा साहब ने जो संविधान दिया था उस संविधान में हिंदुस्तान के सभी नागरिकों से यह वादा किया गया था इसमें कोई धार्मिक भेदभाव नहीं होगा, जाति के नाम पर भेदभाव नहीं होगा । आपकी भाषा कुछ भी हो, आपकी बोली कुछ भी हो, आपका धर्म कुछ भी हो, आप कुछ भी खाते हो, कोई फर्क नहीं पड़ता है । हिंदुस्तान का संविधान गारंटी करेगा कि भारत के तमा नागरिकों को बराबरी का हक मिले, सबके लिए बराबरी, सबके लिए सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय का लक्ष्य संविधान के पहले पन्ने पर है । आगे विधायक ने कहा कि आज संविधान खतरे में है।
लगातार उसपर हमला हो रहा है । गरीबों पर बुलडोजर चल रहा है । दलितों पर हमले हो रहे हैं । महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. विधायक ने भाजपा को निशाना बनाते हुए कहा कि और ऐसे ही बिहार में कुछ जहरीले नेता हिदू–मुस्लिम कर रहे हैं । हिंदू मुस्लिम करके पूरे बिहार में माहौल खराब करना चाहते हैं ।बिहार में अगर हमें विकास चाहिए, न्याय चाहिए, रोजगार चाहिए तो इस बात की गारंटी करनी होगी कि गरीबों को बांटने की किसी भी साजिश को चकनाचूर कर देना है ।
बदलो बिहार न्याय यात्राके मुद्दे-सरकारी वादा के अनुसार तमाम गरीबों को 2 लाख रु, 5 डिसमिल आवास भूमि और पक्का मकान की गारंटी करो!2. दलित-गरीब-महिलाओं- अल्पसंख्यकों पर जारी हिंसा पर रोक लगाओ!. जबतक गरीबों के वास-आवास-जोत की भूमि और बटाईदारों के कायमी व पुश्तैनी हक की गारंटी नहीं होती और सभी लोगों की जमीन के कागजात दुरुस्त नहीं हो जाते, तब तक सर्वे पर रोक लगाओ!स्मार्ट मीटर लगवाने की अनिवार्यता खत्म करो, बिजली की दर आधी करो, कृषि कार्य व गरीबों के लिए 200 यूनिट मुफ्त बिजली दो!
बाढ़ पीड़ितों के लिए तत्काल राहत की व्यवस्था करो, किसानों को 50 हजार रु प्रति एकड़ फसल क्षति मुआवजा दो, तमाम पीड़ितों को पर्याप्त बाढ़ क्षति मुआवजा दो, बाढ़ का स्थाई निदान करो!10 लाख से ज्यादा स्कीम वर्कर्स – आशा, आंगनबाड़ी, विद्यालय रसोइया, जीविका दीदी, ग्रामीण नर्सेज, मनरेगा मजदूरों, सफाई मजदूरों आदि को केंद्र सरकार द्वारा घोषित नई मजदूरी दर के मुताबिक पारिशरमिक/मानदेय की गारंटी करो! बिहार में आरक्षण वृद्धि को संविधान की नवीं अनुसूची में शामिल करो, पूरे देश में जातीय गणना कराओ, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दो! मलई बराज योजना को अतिशीघ्र पूरा करो ।